चित्तौड़गढ़। जिला मुख्यालय के समीपस्थ गांव मानपुरा वासियों ने गांव के बिगड़े हालात को लेकर मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
गांव में पिछले लम्बे अरसे से नाली निर्माण के अभाव में सड़के क्षतिग्रस्त होने से पानी जमा रहने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में गांव से निकलना तक दुभर हो जाता है।
जहां आये दिन वाहन धारी क्षतिग्रस्त सड़कों के बीच गुजरने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो जाते है, वही स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस शासन में इस गावं को भाजपा का वार्ड मानते हुए विकास के नाम पर कुछ नहीं कराया वही यहां की समस्याओं के सम्बन्ध में कई बार अवगत कराने के बावजूद गांव की अनदेखी के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। जिसके चलते ग्रामीणों ने समस्या से निजात नहीं दिलाने पर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस दौरान दशरथ कुमावत, कन्हैयालाल प्रजापत, किशोर, गोपाल, टीना, सुमित्रा, डाली बाई, चांदी बाई, बद्रीलाल लोढ़ा, रितेश, बगदीराम रेगर, दशरथ छीपा, राहुल प्रजापत, सीमा कुमावत सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।