चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है, अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जनसंपर्क में लगे हैं तो वहीं प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है। चुनाव कार्यालयो चहल पहल तो देखी ही जा सकती है, लेकिन कहीं प्रत्याशी अनूठे अंदाज में प्रचार करने में कसर नहीं छोड़ रहे है। चुनाव के मौसम में ही क्रिकेट वर्ल्ड कप का स्वाद फीका नहीं पड़ रहा है। शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा बड़ी स्क्रीन लगाकर दर्शकों के लिए विश्व कप 2023 के भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य हुए फाइनल मुकाबले को दिखाया जा रहा है।
जहां एक चुनाव कार्यालय के बाहर लगी बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के लिए कार्यकर्ताओ के साथ बड़ी संख्या में लोग मैच देखकर रोमांचित हुए, अनूठे अंदाज से दर्शकों के मनोरंजन के साथ साथ भारत को तीसरी बार क्रिकेट विश्व कप विजेता बनता देखना चाहते है।