चित्तौड़गढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पोषण अभियान के तहत काम करने वाले लोग सहायक समन्वयक के पद समाप्त करने के विरोध में चित्तौड़गढ़ जिले में समन्वयक के पद पर कार्यरत कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उन को नियमित करने व उनके पद को सृजन करने की मांग की। राजस्थान में तथा चित्तौड़गढ़ जिले में बालकों में पोषण की कमी है इसको लेकर सरकार द्वारा जिले में 12 ब्लॉक सहायक समन्वयक के पद पर कर्मचारियों को नियुक्त किया गया, पर हाल ही में पेश हुए बजट में इस पोस्ट को ही समाप्त कर दी गई। इसका विरोध करते हुए समन्वयक के पद पर कार्यरत कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा तथा नियमित करने की मांग की साथ ही उनकी पदों को समाप्त नहीं किया जाए एवं उनका कहना था कि वह वर्षों से कार्य कर रहे हैं।
Post Views: 1,853