दो अवैध देशी कट्टा व चार जिन्दा कारतूस जब्त

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

 

चित्तौड़गढ़। आगामी विधानसभा चुनाव में भयमुक्त व शान्ति पूर्ण मतदान के लिए मुस्तेद जिला पुलिस की चन्देरिया थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध देशी कट्टे व चार ज़िंदा कारतूस जब्त किये है। चन्देरिया पुलिस का साइबर सेल की टीम ने कार्यवाही में सहयोग किया।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव के मध्यनजर आचार संहिता की पालना करवाने अवैध हथियारों की धरपकड़ के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ सचिन शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी चन्देरिया संजय शर्मा पुनि द्वारा एएसआई रईस मोहम्मद, प्रेम गिरी, कानिस्टेबल अर्जुन, रतन दान, रतन लाल देवीलाल व साईबर सैल से रामावतार, प्रवीण व गणपत कानि की टीम गठित की गई।

उक्त टीम द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए की गई कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक प्रेमगिरि मय पुलिस जाब्ता मुखबीर की सूचना पर पांडोली में जीएसएस के पास से आरोपी मेवदा कॉलोनी कपासन निवासी 38 वर्षीय सत्तू पुत्र अर्जुन कंजर के कब्जे से एक अवैध देशी कटटा व तीन जिन्दा कारतूस जब्त कर आरोपी सत्तू कंजर को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।
दूसरी कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक रईस मोहम्मद मय जाब्ता द्वारा रोलाहेड़ा के निकट एक देशी कट्टा बेचने की फिराक में कपासन निवासी 31 वर्षीय जितेंद्र पुत्र राजू के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस जब्त आरोपी जितेंद्र को गिरफ़्तार कर आरोपियों से विस्तृत अनुसंधान जारी है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मारपीट, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के और भी प्रकरण दर्ज है।

Leave a Comment