मतदान में महिलाओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित हो: शर्मा

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। गत विधानसभा चुनाव में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहने एवं आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत ओडून्द के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रो की पिपली एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरी में मतदाता जागरूता दल की बैठकों में उपस्थित सदस्यों के समक्ष व्यक्त किये।

विकास अधिकारी शर्मा ने बताया कि गत विधानसभा चुनाव इन मतदान केन्द्रों केआंकड़ों पर नजर डालने से मतदान में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहा है इसलिए हमें मतदान प्रतिशत कम रहने के कारणों को चिन्हित कर आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की मतदान में शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता दल द्वारा रैली के माध्यम से लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया तथा महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की गई। रैली के दौरान मतदाता जागरूकता दल एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर नारे लगाये। उपस्थित दल द्वारा घर-घर संपर्क कर मतदान का महत्व समझाने का प्रयास किया गया। मतदाता जागरूकता कायर्क्रम में सहायक विकास अधिकारी अरविन्द कुमार तोतला, मोहम्मद आसीफ खान, धर्मवीर कोठारी, ग्राम विकास अधिकारी ज्योति कोठारी, महेश अहीर, कनिष्ठ सहायक ज्योति पंवार, रोजगार सहायक राज कुमार सोनी एवं सम्बन्धित विद्यालय के अध्यापक व बीएलओ, आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अरनिया पंथ में निकाली जागरूकता रैली स्वीप गतिविधियों के अंतगर्त अरनिया पंथ स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय एवं बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। पीओ एवं प्रधानाचार्य अभिषेक चाष्टा ने बताया कि अरनिया पंथ में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न कायर्क्रम नियमित रूप से आयोजित किये जा रहे हैं। इसमें बालको द्वारा संकल्प पत्रक भरवाए जाने का कायर् प्रगति पर है, जिसके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। बालिका
विद्यालय की बालिकाओं द्वारा मतदान दिवस 25 नवंबर को मानव आकृति बनाकर चित्रित किया गया। यहां कक्षा 9-12 के बालकों को वोटर हेल्पलाइन की जानकारी भी नियमित रूप से दी जा रही है। सेल्फी पॉइंट पर स्टाफ एवं 18 वषर् से अधिक आयु के बालको ने सेल्फी भी ली। प्राथर्ना सभा मे बालको को मतदान की शपथ दिलवाई जा रही है। उक्त सभी कायर्क्रमो के द्वारा मतदाताओ तक मतदान की तारीख को अनिवार्य मतदान करने की अपील की जा रही है। साथ ही बालको के गृह कार्य की कॉपी मैं अभिभावकों को मतदान दिवस 25 को मतदान करने के निमंत्रण भी शीघ्र भेजे जाएंगे।

Leave a Comment