- विकास अधिकारियों को दिए निर्देश
चित्तौड़गढ़। जिले में विगत विधानसभा चुनाव, 2018 में विधानसभा वार पुरुष-महिला मतदान प्रतिशत का अंतर 12 प्रतिशत या इससे अधिक पाया गया था। जिला स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना ने एक आदेश जारी कर समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि जिले में कुल 52 मतदान केंद्रों पर विगत विधानसभा चुनाव 2018 में पुरुष-महिला मतदान का अंतर 12 प्रतिशत या इससे अधिक पाया गया था। मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर बुथ स्तरीय विभाग के कर्मचारियों की बैठक आयोजित कर पुरुष-महिला मतदान के मध्य अधिक अंतर के कारणों को चिन्हित करने, पुरुष-महिला मतदान के मध्य अंतर को न्यूनतम करने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश प्रदान किए हैं। राशमी 6, कपासन एक, भोपालसागर 2, गंगरार 4, बेगूं एक, भैसरोड़गढ़ 5, चित्तौड़गढ़ 12, भदेसर एक, निंबाहेड़ा 9, डूंगला 2, भदेसर 5, बड़ीसादड़ी 4 कुल 52 मतदान केंद्रो हेतु समस्त विकास अधिकारीयो को उक्त कार्य योजना का क्रियान्वयन 7 दिवस मे सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
राजस्थान में अपनी पसंदीदा व मजबूत सरकार को चुनने के लिए व चित्तौड़गढ़ की पांचो विधानसभा में अपने पसंदीदा जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए वोटिंग पोल में भाग ले और जागरूक नागरिक बने।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपनी चहेती पार्टी व अपने प्रत्याशी को वोट देकर देखें एग्जिट पोल…
Post Views: 212