चित्तौड़गढ़। जिला सेन समाज प्रगतिशील संस्थान द्वारा 10वां प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार 29 अक्टूबर को दीपक गार्डन में संस्थान अध्यक्ष बालुराम सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
सचिव श्रीधर सेन ने बताया कि समारोह में कक्षा 10, 12, नीट, बीडीएस, जेएएम की शिक्षा सहित हेण्डबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली समाज की कुल 32 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि कीर्ति सेन बबराना के कक्षा 10 में 92.83 प्रतिशत, नारायणलाल चरलिया के कक्षा 12 में 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त होकर प्रथम स्थान रहा वहीं जेएएम में खुशी सेन ने ऑल इण्डिया 55वीं रेंक प्राप्त की। केरियर गाइडेंस के लिए उदयपुर से सेन्टर फॉर ह्यूमन रिसोर्सेज के डायरेक्टर मांगीलाल सेन ने बच्चों को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में सेन समाज सामूहिक विवाह समिति भीलवाड़ा के संरक्षक सुरेश चन्द्र सेन कटार मुख्य अतिथि थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सेन समाज संरक्षक राजेन्द्र सेन, अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन उदयपुर, हरिप्रसाद गहलोत नीमच, सत्यनारायण सेन भीलवाड़ा, रमेशचन्द्र सेन कनेरा, रामचन्द्र सेन धनोरा, प्रहलाद धारीवाल बेगूं, नरेश सेईवाल हमीरगढ़, लालुराम बेगूं, संस्थान संरक्षक भेरूलाल चित्तौड़गढ़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उदयपुर के राजेन्द्र सेन, ओमप्रकाश सेन, सुरेश कटार भीलवाड़ा, हरिप्रसाद नीमच, रमेशचन्द्र कनेरा, प्रहलाद धारीवाल आदि का बच्चों को मार्गदशन रहा।
इस अवसर पर संस्थान के सदस्य अशोक सेन, सुरेश वर्मा, कैलाश सेन, विनोद परिहार, सुरेश बारबर, नरेश परिहार, रोहित सेन, बंशीलाल सेन, अर्पित केलवा, भरत सेन, क्षौर वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष शिवलाल पीपलवास, राष्ट्रीय नाई महासभा के दिलीप सेन, विष्णु जालमपुरा, दिनेशचन्द्र राशमी, रमेश नीलमणी, पवन गिलुण्ड, बद्रीलाल, मदनलाल, कन्हैयालाल भावलिया, भेरूलाल नगावली, प्रहलाद दुर्ग आदि उपस्थित रहे। संचालन गोपाल नीलमणी व प्रहलाद धारीवाल ने किया। अंत में आभार संस्थान अध्यक्ष बालुराम सेन ने जताया।
राजस्थान में अपनी पसंदीदा व मजबूत सरकार को चुनने के लिए व चित्तौड़गढ़ की पांचो विधानसभा में अपने पसंदीदा जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए वोटिंग पोल में भाग ले और जागरूक नागरिक बने।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपनी चहेती पार्टी व अपने प्रत्याशी को वोट देकर देखें एग्जिट पोल…
विधान सभा कपासन, बड़ीसादड़ी व बेंगु में सभी दलों के प्रत्याशी घोषित होने के पश्चात उक्त विधानसभाओं में भी पोल शुरू हो जाएगा।
धन्यवाद