चित्तौड़गढ़। मेवाड़ में क्षत्रिय समाज का अपना अलग ही महत्व है, ऐसे में भाजपा की जारी दूसरी सूची में क्षत्रिय
समाज के अपेक्षानुरूप टिकट नहीं देने के साथ ही चित्तौड़ विधानसभा पर जीताउ प्रत्याशी का टिकट काटना ऐसा प्रतीत
हो रहा मानो एक तीर से कई शिकार करने के साथ ही जनता का भी तिरस्कार किया है। यह बात रविवार को जौहर स्मृति
संस्थान में आयोजित मेवाड़ स्वाभिमान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मेवाड़ क्षत्रिय महासभा केंद्रीय कायर्कारिणी अध्यक्ष अशोक सिंह मेतवाला ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि दक्षिणी राजस्थान की 35 सीटों पर क्षत्रिय समाज
के करीब 10 लाख मतदाता है, ऐसे में पार्टी से 7-8 टिकट की अपेक्षा थी, लेकिन मात्र तीन टिकट जिसमें एक चित्तौड़
सीट पर गलत निणर्य पार्टी की मंशा को दर्शा रहा है। उन्होंने भाजपा को आगाह किया कि भाजपा की ओर से जिस तरह से
क्षत्रिय समाज के चित्तौड़गढ़ सहित कई अन्य जगहों पर समाज के जनप्रतिनिधियों के टिकट काटे जा रहे है, वह पार्टी के
भविष्य के लिए अच्छा नहीं है। चित्तौड़गढ़ की सीट से चंद्रभान सिंह का टिकट काटे जाने के मामले में उन्होंने कहा कि पार्टी के सिर्फ एक व्यक्ति ने उनका टिकट काटने में बड़ी भूमिका अदा की है। जीती हुई सीट
को उन्होंने खड्डे में लाकर डाल दिया है।
पार्टी के भविष्य के लिए यह अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि चंद्रभान सिंह को निदर्लीय प्रत्याशी के रूप में भी चित्तौड़गढ़ के सवर् समाज के लोगो ने जीता कर विधानसभा में भेजने का मन बना लिया है। इस अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि विगत 10 वर्षो में उन्होंने समाज हितार्थ जब भी कार्य हुआ है, उसमें तत्परता के साथ अपनी भागीदारी निभाई है। इस समय विपरीत परिस्थितियों में समाजजन को एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा आलाकमान में शामिल कुछ लोगो ने मिलकर व्यक्तिगत द्वेषता के चलते जिस तरह से उनका टिकट काटा है, वह सभी के सामने है, जिन्हें क्षेत्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि अभी भी उन्हें आलाकमान से आशा है कि उन्हें पार्टी का सिंबोल दिया जाएगा,
लेकिन अगर नहीं दिया जाता है फिर भी वे आमजन की भावना के अनुरूप चुनावी मैदान में उतरेंगे। इस अवसर पर तखत सिंह, संस्थान उपाध्यक्ष निर्मला कंवर, अशोक सिंह मेतवाल सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर मौजूद क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोगों ने एक स्वर में विधायक आक्या को समर्थन देने का संकल्प लिया। इस मौके पर युवराज
आर्य की मेहनत से विधायक आक्या के समथर्न में बनाये गये ओडियों का शुभारम्भ किया गया, जो सभाओं सहित
प्रचार के दौरान हर जगह गूंजेगा।