चित्तौड़गढ़। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के 100 वें जन्म दिवस पर सोमवार को विधायक चंद्रभानसिंह आक्या व कार्यकर्ताओ द्वारा विधायक कार्यालय में उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हे याद किया।
इस अवसर पर विधायक आक्या ने कहा कि छात्र जीवन से ही भेरो सिंह शेखावत उनके आदर्श रहे तथा उनकी कार्यशेली से प्रभावित होकर उन्होने राजनिति में कदम रखा।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद उप सभापति भरत जागेटिया, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, ओम प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, रतन डांगी सहित बढ़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post Views: 3,782