मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ली स्वीप प्रभारियों की बैठक

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • विधानसभा आम चुनाव 2023
  • कम मतदान वाले क्षेत्र पर विशेष ध्यान

चित्तौड़गढ़। विधानसभा आम चुनाव में मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने तथा चुनाव आयोग द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों को मतदाता तक पहुंचाने को लेकर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी धायगुडे स्नेहल नाना ने आज स्वीप प्रभारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और कम मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए की जा रही विभिन्न विभागों एवं विधानसभा वार नियुक्त स्वीप प्रभारी अधिकारियों से इस संबंध में विस्तार से चर्चा की ।

उन्होंने स्वीप प्रभारियों से कहा कि वह मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करवा कर स्थिति जाने। यदि किसी मतदाता की सूची में नाम नहीं है तो वह 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों के नाम देने एवं चुनाव के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित सहित सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्वीप प्रभारी व तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment