- पांच आरोपी गिरफ़्तार
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अब लगातार सख्त होती जा रही है, जिले के
पांच थानों ने अपने क्षेत्र में अलग-अलग कारर्वाई करते हुए 89 किलो 600 ग्राम डोडाचूरा व 2 किलो 800 ग्राम गांजा को जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तस्करों के मादक पदार्थ की तस्करी की ओर बढ़ते कदम को रोकने के लिए जिला पुलिस अब सख्त रवैया अपना रही है। थानाधिकारी निकुंभ रविंद्र सेन व पुलिस
जाब्ता द्वारा नाकाबंदी के दौरान पैदल जाते हरियाणा के धागड़ थाना फतेहाबाद निवासी भजन पुत्र बगड़ावत बिश्नोई
व काजला थाना अग्रोहा जिला हिसार निवासी कृष्ण कुमार पुत्र मंगल सिंह नाई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो 100
ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। थानाधिकारी कोतवाली निंबाहेड़ा रामसुमेर मीणा ने थाने के पुलिस जाब्ता के साथ पैदल जाते हुए मध्य प्रदेश के नीमच जिले के बमोरा थाना जीरन निवासी अमित पुत्र भैरूलाल धानुक के कब्जे
से 8 किलो अवैध डोडा चूरा जब्तकर आरोपी को गिरफ़्तार किया है। थानाधिकारी शंभूपुरा मोतीराम पुलिस निरीक्षक
ने अपने थाने के पुलिस जाब्ता के साथ अवैध गांजा का परिवहन करते हुए बांसा थाना सदर निंबाहेड़ा निवासी पवर्त सिंह पुत्र नेपाल सिंह राणावत को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। डूंगला थानाधिकारी देवेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा पुलिस जाब्ता के साथ नाकाबंदी के दौरान अवैध डोडाचूरा का परिवहन
करते हुए देवीपुरा थाना डूंगला निवासी भंवरलाल पुत्र हीरालाल जणवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। एक और मामले में थानाधिकारी पारसोली देवेंद्र कुमार उप निरीक्षक द्वारा अपने पुलिस जाब्ता के साथ नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार से 61 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त किया है।