बच्चों में फैन्सी ड्रेस, महिलाओं में सोलह श्रृंगार विशेष परिधान प्रतियोगिता हुई

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • गुरूवार को होगी डांडिया किंग व क्विन प्रतियोगिता

चित्तौड़गढ़। जय अम्बे युवा मंडल अनंता आयोजन स्थल त्रिपोलिया बाग, गांधीनगर के तत्वाधान में नवरात्री पर्व पर डांडिया महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।

आयोजन के अध्यक्ष रोहित बोरिवाल ने बताया कि महिला विशेष परिधान में विजेताओं प्रथम विजेता डॉ.कुसुम , द्वितीय विजेता रेखा खोईवाल एवं तृतीय विजेता कजल सोमानी रही बाकी महिलाओं को सांत्वना पुरूस्कार से सम्मानीत किया। साथ ही मण्डल के संयोजक सुमित मीणा ने बताया कि बच्चो ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विजेताओं प्रथम विजेता कल्पिता, द्वितीय हर्षिता, तृतीय में मंशिका विजेता रही और अन्य बच्चो को सांत्वना पुरूस्कार वितरण किया गया। 

मंडल के सहसंयोजक गणेश पुरोहित ने बताया कि मंगलवार को हुई प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथी एल ललित खटीक, कन्हैयालाल तुसावडा, राजकुमार आमेरिया, शिवकुमार चांवला, सुनिल बोरीवाल, पुनीत शुक्ला, हेमन्त गांछा व सूर्यदल ग्रूप के पदाधिकारी थे एवं प्रतियोगिता का संचालन दिलखुश ने किया। मण्डल के महामंत्री कुलदीप शर्मा ने बताया कि बुधवार को डांडिया प्रिन्स-प्रिन्सेज होगी तथा गुरूवार को डांडिया किंग प्रतियोगिता एवं डांडिया क्विन प्रतियोगिता होगी तथा अगले दिन चेयररेस प्रतियोगिता रखी गयी है।

 

इस अवसर पर कार्यकर्ता सोनू सिंह पंवार, गणेश पुरोहित, रोहित आमेरिया, कुलदीप शर्मा, पुलकित शर्मा, अभिषेक पारासर, चांदमल सेन सुरेंद्र प्रताप सिंह, दीपेश प्रजापत, विनीत आमेरिया रोहित मीणा, मोंटी पंवार, दीपक सुथार , काना खटीक, मोहित वर्मा, सचिन आमेरिया, यशवंत पटवा, अमन आमेरिया, निरज छीपा, वैभव अग्रवाल, अनिल चांवला आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक दस्तावेजों से मतदान कर सकेंगे मतदाता – Chittorgarh News*

पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक दस्तावेजों से मतदान कर सकेंगे मतदाता

 

*विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया – Chittorgarh News*

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया

*चन्द्रयान से लेकर माँ पद्मावत तक बच्चों ने धरे विभिन्न रूप – Chittorgarh News*

चन्द्रयान से लेकर माँ पद्मावत तक बच्चों ने धरे विभिन्न रूप

 

 

 

 

Leave a Comment