एक किलो अवैध अफीम जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। जिले की निकुम्भ थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से एक किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। मंदसौर निवासी आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ के क्रम में मंगलवार को एएसपी बुगलाल मीना के निर्देशन व डीएसपी बड़ीसादड़ी अनुपम मिश्रा पर्यवेक्षण में थानाधिकारी निकुम्भ रविन्द्र सेन उ.नि. मय जाप्ता कानि. विकास, नरेन्द्र, अरविन्द, प्रकाश व सुनील द्वारा की जा रही नांकाबंदी के दौरान आरोपी मध्यप्रदेश के ईरली थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर निवासी 32 वर्षीय शंकर लाल पुत्र जगदीश बंजारा के कब्जे से एक किलोग्राम अवैध अफिम जब्त कर आरोपी शंकर लाल बंजारा को गिरफ्तार किया गया। थाना निकुम्भ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर प्रकरण में जब्त की गई अवैध अफीम की खरीद फरोक्त के सम्बन्ध में पुछताछ जारी है।

Leave a Comment