- गुरूवार को होगी महिलाओं की विशेष परिधान प्रतियोगिता
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा भरत बाग में आयोजित होने वाले नवरात्रि डांडिया महोत्सव में 8 वर्ष से छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने चन्द्रयान, पद्मावत, हनुमान, विष कन्या, रावण, लक्ष्मीजी, कालिका, परी, श्रवणकुमार, आदिवासी, धनसेठ के रूप धर कर बच्चों ने विभिन्न संदेश देते हुए विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता के पश्चात् निर्णायक मुन्नालाल डाकोत, हरिश संत, सरिता चेचाणी के दिये गये निर्णय के अनुसार प्रथम हिनाया मेवानी व द्वितीय भौमिक जैन रहे। सांत्वना पुरूस्कार में गर्वित जागेटिया, प्राची सीपानी, निमित विजयवर्गीय, भावांश वैष्णव, मितांश माहेश्वरी, विनीत मारू, गर्वित धींग, अयांश लड्ढा, श्रावि सुवालका विजेता रहे। मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चे को अतिथि, विहिप पूर्व जिलाध्यक्ष सम्पतलाल कालिया, विहिप नगर अध्यक्ष किशन पिछोलिया, संरक्षक दिलीप नंदावत, भरत डंग, अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा, संयोजक शैलेन्द्र सिंह चुण्डावत ने पुरस्कृत किया। अतिथि एवं निर्णायकों का स्वागत एवं प्रतिक चिन्ह भानुप्रतापसिंह, रजत सिपानी, मंगलम काबरा, शुभम काबरा, हितेश गिदवानी, मयंक पाण्ड्या, शुभम शर्मा, शोभित जैन, विपूल अग्रवाल, सुमित अगनानी, लक्की टेलर, आदी सोनी, गोविन्द सोनी, शैफाली झंवर, गर्वी माहेश्वरी, गायत्री मालू, दिप्ती चेचाणी, गुंजन गोठवाल, राजेश मालू, राजेन्द्र जैन, राजेन्द्र सिपानी ने किया। संचालन कमल बिलोची ने किया। आभार मनीष मालानी ने व्यक्त किया।
चुनाव, आचार संहिता व प्रशासनिक पाबन्दियों के चलते जारी निर्देशों को देखते हुए मेवाड़ महोत्सव संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा ने समस्त शहरवासियों एवं डांडिया खेलने वाले प्रतिभागियों से डांडिया महोत्सव के रोजाना सायं 7 बजे से प्रारम्भ होने एवं समय पर आने की अपील की।