- राशमी थाना पुलिस की कार्यवाही
चित्तौड़गढ़। जिले की राशमी थाना पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक से 13 किलोग्राम अवैध गांजा जब्तकर युवक को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले के समस्त थाना क्षेत्र को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में परिवहन की रोक के लिए गश्त करने के आदेश दिए गए थे इसी के संदर्भ में राशमी थानाधिकारी प्रेमसिंह मय जाब्ता थाना क्षेत्र के गंदरफ तिराहा पर गश्त कर रहे थे डोराने गश्त एक व्यक्ति अपने कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा रखकर पैदल जा रहा था। जो पुलिस जाब्ता को देखकर घबराकर भागने लगा, जिसको पुलिस जाब्ते ने घेरा देकर पकड़ा और कट्टे की तलाशी के दौरान उसमे अवैध सुखा गांजा बरामद किया जिसका वजन करने पर कुल 13 किलोग्राम हुआ। अवैध गांजा परिवहन करने पर पुलिस जाब्ते ने पावली निवासी पप्पू पिता नंदराम नायक को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया, आरोपी से आगामी अनुसंधान किया जा रहा हैं।