- 23 हजार 300 लीटर वाश व कई भट्टियां की नष्ट
- 116.5 लीटर अवैध हथकढ़ शराब, 10 पेटी अंग्रेजी शराब व 24 बियर बोतल जब्त,
- आबकारी एक्ट के 17 प्रकरण दर्ज कर 17 आरोपी किये गिरफ्तार।
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस ने अवैध शराब निर्माण व परिवहन के खिलाफ मुहिम चला टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर दबिश और धरपकड़ की सख्त कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ अवैध शराब के 17 प्रकरण विभिन्न थानों पर दर्ज किए गए हैं। दबिश एवं धरपकड़ की कार्रवाई में पुलिस टीमों ने शराब बनाने के लिए तैयार करीब 23 हजार 300 लीटर वाश सहित कई भट्ठियों को भी नष्ट किया। कार्यवाही में 116.500 लीटर अवैध हथकढ़ शराब, 10 पेटी अंग्रेजी शराब, 24 बोतल बीयर व एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अवैध शराब व मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करने के तहत जिले के समस्त वृत्ताधिकारी को अवैध शराब निर्माण व परिवहन पर अधिकाधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए, सभी वृत्ताधिकारी ने अपने थानाधिकारी व पुलिस जाब्ते के साथ मुहिम चलाकर गुरुवार को लगभग 20 टीमों ने अभियान में भाग लेकर अवैध शराब निर्माण के स्थलों पर दबिश व धरपकड़ की कार्रवाई की।