- भारत की प्रथम पूर्ण महिला बचाव दल ने हिंदुस्तान जिंक की रामपुर आगुचा खदान में आयोजित खान बचाव प्रतियोगिता में लिया भाग
चित्तौड़गढ़। हिंदुस्तान जिनकी रामपुर आगुचा खदान में खान सुरक्षा महानिदेशालय उत्तर पश्चिमी अंचल उदयपुर के तत्वाधान में अंतर आंचलिक खान बचाओ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
इस प्रतियोगिता में खान सुरक्षा महानिदेशालय उत्तर पश्चिमी अंचल के विभिन्न धात्विय भूमिगत खदानों के 6 बचाव दलों ने भाग लिया जिसका मुख्य आकर्षण भारत की पहली पूर्ण महिला बचाव दल की भागीदारी थी। इस दल में हिंदुस्तान जिंक की विभिन्न धतवीय भूमिका खदानों की साथ महिला शामिल थी, कार्यक्रम में खान सुरक्षा महानिदेशालय उत्तर पश्चिम अंचल उदयपुर के खान सुरक्षा निदेशक बी. दयासागर सुरजीत कटेवा, डॉ. आई सत्यनारायण एवं टॉम मैथ्यू तथा खान सुरक्षा उपनिदेशक निरंजन कुमार,डीएस साल्वी, संकेत कुमार, विशाल गोयल एवं रजनीश कुमार सीगर ने जजमेंट किया।
Post Views: 3,664