डिप्टी ऑफिस ग्रामीण व अभयपुर घाटा चौकी का शुभारंभ,

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। बुधवार को चित्तौड़गढ़ पुलिस विभाग के नवसृजित पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय ग्रामीण व अभयपुर घाटा पुलिस चौकी का उद्घाटन राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धरोहर प्राधिकार बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि लंबे समय से घाटा क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि अभयपुर में पुलिस चौकी स्थापना हो, साथ ही पुलिस उपाधीक्षक ऑफिस गंगरार में स्थापित है, घाट क्षेत्र के लोगों को डिप्टी ऑफिस गंगरार जाना पड़ता था, जोकि काफी दूर पड़ता था। जिस वजह से स्थानीय जनप्रतिनिधियों की यह मांग थी। जिसको लेकर यह मांग की डिप्टी ऑफिस घाटा क्षेत्र का अलग हो जिस वजह से कम अशोक गहलोत के लिए अवगत करवाया गया तो उन्होंने तुरंत ही गृह विभाग को आदेशित करवाया कर बजट 2023-24 में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय ग्रामीण वी उदयपुर पुलिस चौकी को स्वीकृत कर दिया जिसे हम मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि बुधवार को शहर के पुरानी कोर्ट परिसर में नवसृजित पुलिस वृत्ताधिकारी कार्यालय ग्रामीण और अभयपुर पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया है, प्रशासनिक दृष्टिकोण व पुलिसिंग के लिहाज से नागरिकों को बेहतर पुलिसिंग मिल पाएगी व कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो पाएगी। घाटा क्षेत्र के लोगो को अपराध होने पर या पुलिसिंग की आवश्यकता होने पर मुख्यालय, बिजयपुर थाना,बस्सी थाना आना पड़ता था अब अभयपुर चौकी की स्थापना होने से लोगो को कोई भी घटना होने पर 15 -20 किलोमीटर चलकर आना पड़ता था, साथ ही चौकी में माध्यम से पुलिस को घाटा कानून व्यवथा सुदृढ़ होगी।
नवसृजित ग्रामीण उपाधीक्षक कार्यालय के अंतर्गत थाना बिजयपुर, थाना बस्सी व थाना चंदेरिया को सम्मिलित किया गया हैं।

सचिन शर्मा संभालेंगे नव सृजित डीएसपी ग्रामीण कार्यालय की कमान

बुधवार को जिला मुख्यालय पर नवर अजीत डीएसपी कार्यालय ग्रामीण का शुभारंभ किया गया इसके अंतर्गत चंदेरिया बस्सी व विजयपुर थाना को शामिल किया गया है जिसकी कमान डीएसपी सचिन शर्मा के हाथों में होगी।

 

Leave a Comment