सरकार आई तो जनहित की योजनाओं को बंद नहीं कर सुधार करेंगे: पीएम मोदी

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया: प्रधानमंत्री मोदी


चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जिले के सांवलिया सांवलिया सेठ मंदिर के दशर्न और 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के दौरान आयोजित जनसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे।

प्रधानमंत्री सांवलिया सेठ के दशर्न करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे, इससे पूर्व उन्होंने प्रदेश में 7 हजार 200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किये, जिसके बाद सभा स्थल पर प्रधानमंत्री खुली जीप में सवार होकर जनसभा के मंच स्थल पर पहुंचे, जहां मौजूद हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक उनका पुषोवर्षा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की विरासत और संस्कृति पर गर्व है, लेकिन पांच साल की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है। उन्होंने बड़ा वादा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर राजस्थान में हर गरीब को पक्की छत दी जाएगी और हर घर तक नल कनेक्शन दिया जाएगा। भाजपा सामूहिक नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी, यह साफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा चेहरा सिर्फ कमल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें कुर्सी से हटाने में लगी रही। यहां अपराधी, दंगाई, भ्रष्टाचारी और कांग्रेस नेता खुद को सरकार मानकर बैठे है, ऐसी सरकार को एक दिन भी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पैसा लूटा, भ्रष्टाचार किया, गरीबों को परेशान किया है, उनके खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी। उन्होंने कहा कि मन दुखी होता है जब अपराध के मामलें में राजस्थान नंबर एक पर आता है। उन्होंनें कहा कि हम तो खदान माफिया सुनते थे, लेकिन यहां पेपर लीक माफिया पनप गए हैं। नौजवानों को भरोसा दिलाता हुए उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों का हिसाब पाताल में भी होगा, उनके खिलाफ कारर्वाई होगी। उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में सिर्फ कमल का चेहरा हमारा उम्मीदवार है, इसलिए एकजुटता के साथ कमल को जिताने के लिए भाजपा कार्यकर्ता काम करें।

उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत का नाम लेते हुए कहा कि गहलोत खुद स्वीकार कर रहे है की सरकार भाजपा की बनेगी मेरे पास इसका सबूत भी है, वे आग्रह कर रहे है की भाजपा सरकार बनने के बाद राजस्थान में उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए, साथ ही उन्होंने की वे गहलोत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद नही करेगे चलाए भी और सुधार भी करेंगे, परंतु उसमें भ्रष्टाचार करने वालो के खिलाफ कार्यवाही भी जरूर होगी ये मोदी की गारंटी है। साथ ही उन्होंने चुटकी लेते हुए मंच से कहा की कांग्रेस सरकार के हाल तो ये है की आपणो घोड़ों तो छाया में बांधनो दूसरा को बलवो ड्यो, पीएम मोदी मंच से लगभग 30 मिनट के अपने उद्बोधन में जमकर राज्य सरकार बरसे और आगामी में विस चुनावों में भाजपा की सरकार बनने का दावा करते नजर आए, वहीं मंच पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया का उद्बोधन नही होना भी चर्चा का विषय रहा , मंच के ओर वसुधरा थी तो दूसरी और दीया सांसद दीया कुमारी बैठी हुई थी दोनों का एक दूसरे को अभिवादन नहीं करना भी कई सियासी संदेश दे रहा था, इससे पूर्व भी पीएम मोदी मंच पर पूर्व सीएम वसुंधराराजे को नज़र अंदाज करते दिखाई दिए।

इस मौके पर कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, सांसद दीया कुमारी, कनकमल कटारा, दामोदर अग्रवाल, कृष्णा कटारा, सुभाष महेरिया, जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, अर्जुन जीनगर, ललित ओस्तवाल, डाॅ. सुरेश धाकड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इन प्रोजेक्ट्स का रिमोट कंट्रोल का बटन दबाकर वर्चुअल उद्घाटन व शिलान्यास किया

प्रधाानमंत्री ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोटा का स्थाई कैंपस, मेहसाणा-बठिंडा गैस पाइपलाइन परियोजना का पाली हनुमानगढ़ खंड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का अजमेर में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, आबूरोड में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का एलपीजी प्लांट, स्वदेश दशर्न योजना के अंतगर्त नाथद्वारा में पयर्टन सुविधाओं का विकास, नेशनल हाईवे-52 पर दरा-झालावाड़ तीनधार खंड पर निमिर्त 4 लेन सड़क, चित्तौड़गढ़-नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण, चित्तौड़गढ़-कोटा रेल लाइन का विद्युतीकरण का उद्घाटन के साथ ही सवाईमाधोपुर शहर में राष्ट्रीय राजमागर् के 76 किमी पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण और चौड़ीकरण का कार्य का शिलान्यास किया।

Leave a Comment