पीपीपी मोड पर संचालित शाही ट्रेन के पहले फेरे में आये 60 देशी विदेशी पर्यटक

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • शाही रेल के पहले में 90 फीसदी बुकिंग
  • सलूंस के इंटीरियर में किया बदलाव

चित्तौड़गढ़। शाही रेल पेलेस ऑन व्हील्स अब तक पर्यटन विभाग की ओर से संचालित की जाती रही है, लेकिन प्रथम बार शाही रेल को पीपीपी मोड पर प्रति वर्ष पांच करोड़ रूपये के हिसाब से क्यूब कंस्ट्रक्शन ईजी टूर सोल्यूशन प्रा. लि. कम्पनी को दिये जाने के बाद विश्व पयर्टन दिवस पर जयपुर से प्रारम्भ हुई रेल में त्याग तपस्या शक्ति व भक्ति की धरा पर 60 यात्री पहुुंचे जिनमें अमेरिकन, दुबई, आस्ट्रेलिया, इंगलैंड व भारतीय पयर्टक शामिल थे।

प्रबधंक प्रदीप बोहरा ने बताया कि इन यात्रियों का रेल्वे स्टेशन पर मेवाड़ी परम्परा से स्वागत उपरांत वातानुकूलित बसों से दुर्ग पर ले जाया गया, जहां के स्मारकों की स्थापत्य कला एंव इतिहास को जानने में गहरी रूचि ली।

शाही रेल में अत्याधुनिक वातानुकुलित सवर् सुविधाओं युक्त 22 कोच है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से रेल में 38 कैमरे लगाये गये है, वही नया लूक के रूप मंे अंदर से वूडन पेनेलिंग व टेपर से पहले के मुकाबले स्पेस बढ गया है। बोहरा ने बताया कि शाही ट्रेन के सीजन में 30 फेरे होंगे।

Leave a Comment