अवैध पान मसाला व गुटखा बनवाने वाला मुख्य सुत्रधार आरोपी गिरफ़्तार 

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • गोदाम से अवैध पान मसाला/गुटखा एवं कच्चा माल जब्त

चित्तौड़गढ़। सी.आई.डी. क्राईम ब्रान्च जयपुर की सूचना पर सदर निम्बाहेड़ा व डीएसटी द्वारा मंगलवार को मांगरोल स्थित बाड़े में बनी फैक्ट्री में अवैध तरीके से गुटखा निर्माण करते भारी मात्रा में पान मसाला के अवैध पाउच, सुपारी व इलेक्ट्रॉनिक पैकिंग मशीन जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी चैतन दशोरिया को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गोदाम से भारी मात्रा में अवैध पान मसाला/गुटखा एवं कच्चा माल जब्त किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 26 सितम्बर को सी.आई.डी. क्राईम ब्रान्च जयपुर की सूचना पर थानाधिकारी सदर निम्बाहेड़ा विरेन्द्र सिंह व डीएसटी मय जाब्ता द्वारा मांगरोल चौराहा स्थित बाड़े में अवैध रूप से बिना मापदण्डो के पान मसाला में रसायनो का अपमिश्रण कर लोगों को धोखे में रखकर निर्माण करना, भण्डारण करने एवं बेचने हेतु पाउचो में मशीनो द्वारा पैक करने के वाले दो आरोपी उत्तरप्रदेश के मोहित यादव व नॉर्थवेस्ट दिल्ली के मोहम्मद साबीर को गिरफ्तार कर अवैध पान मसाला, सुपारी, मशीने, छोटे खाली पाउच व अन्य सामग्री जब्त कर दोनों आरोपियों मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार कर सदर निम्बाहेड़ा थाने पर प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर द्वारा की गई। अनुसंधान के दौरान दोनो आरोपी मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर का न्यायालय से पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

प्रकरण में गिरफ़्तार आरोपियों मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर को जब्तशुदा अवैध पान मसाला, सुपारी, मशीने, छोटे खाली पाउच वगैरा उपलब्ध कराने एवं अवैध पान मसाला /गुटखा बनवाने वाले आरोपियों की तलाश हेतू एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. मय जाप्ता द्वारा बुधवार को अनुसंधान के दौरान आरोपी मोहित यादव एवं मोहम्मद साबिर के बताये अनुसार मामले में कच्चा पान मसाला/गुटखा एवं तैयार पान मसाला/गुटखा एवं सामग्री रखने वाले गोदाम औद्योगिक क्षेत्र, अरिहन्त कांटे के पीछे निम्बाहेड़ा से 208 प्लास्टिक के बोरों में तैयार 5HK पान मसाला/गुटखा एवं पान मसाला/गुटखा बनाने का कच्चा माल 90 टाट की बोरी एवं 72 प्लाटिक के कट्टे एवं पान मसाला/गुटखा बिक्री पैंकिंग सामग्री रोल, छोटे खाली पाऊच, खाली पॉलीथीन की थैलीयां भरे प्लास्टिक के कट्टे सामग्री जब्त की गई।

मामले में जब्त शुदा अवैध पान मसाला, सुपारी, मशीने, छोटे खाली पाउच वगैरा आरोपियों को उपलब्ध कराने एवं अवैध पान मशाला /गुटखा बनवाने वाले मुख्य आरोपी महावीर नगर निम्बाहेड़ा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 40 वर्षीय चैतन दशोरिया पुत्र सुरेश दशोरिया जैन को गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण में जब्त शुदा तैयार 5HK पान मसाला/गुटखा एवं कच्चा पान मसाला/गुटखा एवं अन्य आर्टिकल उपलब्ध कराने वाले वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।

*राहगीर के पास ऐसा क्या मिला की सीबीएन ने कर लिया गिरफ़्तार – Chittorgarh News*

राहगीर के पास ऐसा क्या मिला की सीबीएन ने कर लिया गिरफ़्तार

*संदिग्ध कार से भारी मात्रा नकदी जब्त, एक व्यक्ति डिटेन – Chittorgarh News*

संदिग्ध कार से भारी मात्रा नकदी जब्त, एक व्यक्ति डिटेन

*सड़को पर बने गड्ढे व खुले नाले दे रहे हादसों को न्यौता – Chittorgarh News*

सड़को पर बने गड्ढे व खुले नाले दे रहे हादसों को न्यौता

*सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर सांसद रमेश बिदुड़ी को संसद से बर्खास्त करने की मांग – Chittorgarh News*

सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर सांसद रमेश बिदुड़ी को संसद से बर्खास्त करने की मांग

गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews

अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09

और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /

यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014

फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।

https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL

 

Leave a Comment