बोहरा समाज ने निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलुस

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। शिया दाऊदी बोहरा समाज द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस निकाला गया।

शहर के बोहरा मस्जिद से मौला हुजैफा भाई के नेतृत्व में जुलूस के आगे ऊंट में घोड़े पर नन्हे-मुन्ने बच्चे सवार थे। बैंड बाजा की धुन के साथ बोहरा मस्जिद से होते हुए मिठाई बाजार गांधी चौक, गोल प्याऊ चौराहा, सुभाष चौक, लोहार मोहल्ला होते हुए  बोहरा मस्जिद पहुंचा। समाज के प्रवक्ता निसार भाई बोहरा ने बताया कि जुलूस में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए व नात शरीफ पढ़ते हुए चल रहे थे। जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष इम्तियाज लोहार के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने फूल की वर्षा कर बोहरा समाज के जुलूस का इस्तकबाल किया गया। जुलूस में मौला होफेजा बोहरा, शब्बीर बोहरा, व्यवसाई जुल्फिकार बोहरा, सेक्रेटरी मुस्तफा बोहरा, असगर बोहरा, युसूफ बोहरा, ताहिर बोहरा मुस्तफा बोहरा तथा समाज के लोग जुलूस में उपस्थित थे। जुलूस मस्जिद पर पहुंचने पर ताहिर बोहरा के द्वारा स्वागत कर शरबत पान का आयोजन किया गया।

Leave a Comment