- सीआईडी-सीबी की सूचना पर डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,
- 22 कट्टो में भरा था अवैध डोडा चूरा,
- पुलिस ने 20 किलोमीटर पीछा कर एस्कोर्टिंग करने वाली कार को पकड़ा
चित्तौड़गढ़। सीआईडी-सीबी की सूचना पर डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने शनिवार को बेंगू थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए लगभग साढ़े 4 क्विंटल अवैध डोडा चूरा सहित लोडिंग टैम्पो व एस्कॉर्ट करने वाली स्विफ्ट कार को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे सीआईडी सीबी में पदस्थापित महावीर सिंह हेड कांस्टेबल को सूचना मिली कि बेंगू क्षेत्र में एक लोडिंग टैम्पो में अवैध डोडा चूरा परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना पर डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस को जानकारी दे विधिनूसार अग्रिम कार्यवाही करने हेतु आदेश दिये। जिस पर टीम डीएसटी व बेंगू थाना पुलिस ने बलवंत नगर तिराहे पर मुताबिक़ सुचना के अनुसार नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान एक लोडिंग टेंपो आता हुआ दिखाई दिया साथ ही संयुक्त टीम द्वारा गौर किया तो एक संदिग्ध स्विफ़्ट कार भी उक्त टेंपो को एस्कोर्ट करती नज़र आयी। जिस पर उक्त पुलिस जाब्ते ने दोनों वाहनों को रुकवाने का प्रयास किया, पुलिस टीम को देख दोनों ही वाहन चालकों ने भागने का प्रयास किया, जिनमें से लोडिंग टैम्पो को तो चालक सहित पुलिस ने घेरा देकर के पकड़ लिया, लेकिन कार चालक चकमा देकर रिवर्स कर भाग गया, जिसका लगभग बीस किलोमीटर तक डीएसटी टीम ने पीछा कर कार को पीछे से टक्कर मार के रफ़्तार को कम करवा के पकड़ा जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे। लोडिंग टेंपो व कार में कोई अवैधानिक वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस थाना बेगू की टीम ने नियमानुसार तलाशी ली तो टैम्पो के अंदर 22 कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला। पुलिस ने चालक से डोडा चूरा को अपने कब्जे में रख परिवहन करने सम्बंधित अनुज्ञा पत्र/ लाइसेंस के बारे में पूछा तो किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया, जिसपर पुलिस टीम ने अवैध डोडा चूरा का नियमानुसार वजन किया तो कुल वजन 451 किलोग्राम हुआ, पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व लोडिंग टैम्पो व स्विफ्ट कार को जब्त कर टैम्पो चालक भीलवाड़ा के बडलीयास निवासी देवेंद्र पुत्र सत्यनारायण दमामी व एस्कॉर्ट करने वाले चालक मध्यप्रदेश के नीमच जिले के रतनगढ़ निवासी मनोहर दास पुत्र भगवान दास बैरागी व उसके साथी श्रवण सिंह पुत्र भवानी सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों का पुर्व का अपराधिक रिकार्ड मँगवाया गया है। पुलिस थाना बेंगु पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
*रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रक्तदान शिविर रविवार को – Chittorgarh News*
*विनायक महोत्सव में महिला प्रतियोगिता रविवार को – Chittorgarh News*
*नि:शुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न, 671 मरीज हुए लाभान्वित – Chittorgarh News*
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL