चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा निंबाहेड़ा के भाजपा कार्यकर्ता विकास उर्फ बंटी आंजना की निर्मम हत्या को लेकर कलेक्ट्री चौराहे पर धरना एवं विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पूर्व धरने को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि उदयलाल आंजना को झूठ बोलने में नंबर वन बताते हुए बंटी आंजना हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि सत्ता के दबाव में अपराधी अभी जेल नही गये तो भाजपा राज में जांच करवाकर जेल भिजवायेंगे। उन्होंने कहा कि जिस संविधान की शपथ लेकर उदयलाल आंजना मंत्री बने हैं उसी संविधान की शपथ लेकर वो अपने दिल पर हाथ रखकर बताये कि उस संविधान का पालन कर रहे हैं या नहीं। कृपलानी ने आरोप लगाया कि निंबाहेड़ा में भाजपा कार्यकर्ता की गलती हो या ना हो सीधा मंत्री जी का फोन आता है और भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है।
