स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
विधानसभा चुनाव 2023
  • लोक कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओ को किया गया जागरूक
चित्तौड़गढ़। विधानसभा आम चुनाव 2023 स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए मंगलवार को सुभाष चौक पर लोक कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान सभी श्रेणी के मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने व विधान सभा चुनाव से पूर्व 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों, विशेष योग्यजनों ट्रांसजेण्डर घुमन्तु जनजाति एवं सेवा मतदाता आदि का मतदाता सूची में शत प्रतिशत पंजीकरण एवं आम चुनाव के दौरान प्रेरित कर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
 इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेंद्र शर्मा, बीडीओ अभिषेक शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक चित्तौडगढ के अधिकारी एवं कर्मचारियों उपस्थित रहे। मंच संचालन पारस टेलर ने किया।
जिला कलक्टर ने दिलवाई शत प्रतिशत मतदान की शपथ
विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत जिले में विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कलक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, बीडियो अभिषेक शर्मा, राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक महेंद्र मेहता सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment