अर्बन बैंक बड़ीसादड़ी शाखा ने 8वां स्थापना दिवस मनाया

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • ग्राहक की संतुष्टि ही मुख्य ध्येय – वन्दना वजीरानी

चितौड़गढ़।वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का समय है। इस प्रतिस्पर्धा के समय में ग्राहक को संतुष्ट करते हुए संकल्प- 2025 की ओर बढ़ना है। ग्राहक की संतुष्ठि ही बैंक का प्रमुख ध्येय है। ग्राहकों को त्वरित समस्त तकनीकी युक्त सुविधाएं बैंक सदस्यों, ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है। समस्त शाखाओं में ऋण मेला एवं विशेष ग्राहक संपर्क अभियान तथा 28 फरवरी तक जिले के व्यवसायियों व उद्यमियों को सुगम ऋण सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत विशेष ऋण स्वीकृति अभियान चलाया जायेगा तथा 50 लाख से अधिक के ऋण प्रस्ताव पर 0.5 प्रतिशत ब्याज दर में विशेष छूट दी जायेगी। ये विचार बड़ीसादड़ी शाखा के 8वें स्थापना दिवस पर बैंक की प्रबन्ध निदेशक वन्दना वजीरानी ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किये एवं इस अवसर पर ग्राहकों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया गया।
कार्यक्रम में बैंक के महाप्रबन्धक दिनेश खण्डेलवाल ने कहा कि ग्राहकों की सुविधा के लिए आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं शाखा में मिले इसके लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। उन्होनें कहा कि ग्राहकों के सहयोग से ही कोई भी संस्था प्रगति कर सकती है ऐसे में सभी ग्राहक इस शाखा को आदर्श शाखा के रूप में विकसित करने में सहयोग प्रदान करे एवं ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी या असुविधा होने पर बैंक प्रबन्धन से सीधे संपर्क कर सकता है।
कायर्क्रम के प्रारम्भ में शाखा प्रबन्धक वैभव पोरवाल ने स्वागत उद्वबोधन दिया। ऋण प्रबन्धक राजेश अवस्थी, कविता मेनारिया, जगदीश मीणा सहित सम्मानीय ग्राहक धनराज शर्मा, जगदीश नारायणीवाल, लक्ष्मीलाल, अनिल कुमार माली, भूपेश गोयल, शुभम गांग आदि ने बैंक की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के बारे में सुझाव दिये एवं बैंक की सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया। स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा परिसर में विशेष सजावट की गई।

Leave a Comment