विद्यालय में यूआईटी द्वारा निर्मित कक्षा कक्ष का लोकार्पण

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • बॉक्सिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिए मेडल
  • राज्यमंत्री ने की घोषणा सरकार रिपीट होने पर चंदेरिया में खुलेगा कॉलेज

चित्तौड़गढ़। नगर विकास न्यास के द्वारा महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय चंदेरिया में निर्मित कराए गए कक्षा कक्षों का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बॉक्सिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का मेडल प्रदान कर सम्मान किया गया।

अधिशासी अभियन्ता रमेशचन्द्र बलई ने बताया कि महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय चंदेरिया में विद्यार्थियों के लिए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर यूआईटी द्वारा 22 लाख रू. की लागत से 2 अतिरिक्त कक्षा कक्षों निर्माण करवाया गया था। जिसका उद्घाटन किया राज्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में किया गया। संस्था प्रधान ने बताया की राज्यमंत्री द्वारा डीएमएफटी मद से स्वीकृत 6 कक्षा कक्ष का शीघ्र निर्माण कराया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। इन स्कूलों के खुलने से गांव-ढाणियों में रहने वाले किसान, गरीब व मजदूरों के बच्चों का अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का सपना साकार हो रहा है। अंग्रेजी से वंचित बच्चे दूसरों के मुकाबले प्रतिस्पर्धा में पिछड़ते जाते है। यहां पढ़ने वाले बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आयेगा सरकार आने पर मेरा प्रयास रहेगा की चंदेरिया क्षेत्र में कॉलेज खुले इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से संवाद किया और पूछा उनके बॉक्सर बनने पर हर्ष व्यक्त किया।

बॉक्सिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दिए मेडल

जिला स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र वर्ग में 48-50 किलोग्राम वर्ग में स्थानीय विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र गोपाल उपाध्याय प्रथम स्थान पर रहा व प्रिन्स प्रजापत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । एवं छात्रा वर्ग 19 वर्ष में कक्षा 12 की कोमल कुम्हार ने 57 किलो वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया व ममता गुर्जर ने 54 किलो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष में 60-63 किलो वर्ग में कक्षा 10 के देवकिशन प्रजापत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व गायत्री गवारिया ने 52-54 किलो 17 वर्ष छात्रा वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मेडल दिए।

इस अवसर शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी, सावित्री देवी पंवार, पार्षद सुशील जटिया, राजेश सरगरा, गजानंद शर्मा, मनोहर सुवालका, नवरतन जीनगर, विनोद लड्ढा, करण माली, ललिता रैगर, सोहन सिंह, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय चंदेरिया प्रधानाचार्य विनोद कुमार राठी, राबामावि चंदेरिया प्रधानाचार्य हस्तीमल वीरवाल, नवीन राउप्रावि चंदेरिया प्रधानाचार्य सुरेश खोईवाल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

*नगदी व अन्य दस्तावेज से भरा बैग चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार – Chittorgarh News*

नगदी व अन्य दस्तावेज से भरा बैग चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

*सवा सौ दुग्ध दाताओं को पारितोषिक वितरण – Chittorgarh News*

सवा सौ दुग्ध दाताओं को पारितोषिक वितरण

*पीएमओ की हठधर्मिता के आगे नर्सिंग कमिर्यों ने खोला मोर्चा – Chittorgarh News*

पीएमओ की हठधर्मिता के आगे नर्सिंग कमिर्यों ने खोला मोर्चा

*सरकार रिपीट हुई तो भदेसर में बनेगा कॉलेज व उपजिला अस्पताल: राज्यमंत्री जाड़ावत – Chittorgarh News*

सरकार रिपीट हुई तो भदेसर में बनेगा कॉलेज व उपजिला अस्पताल: राज्यमंत्री जाड़ावत

 

 

 

Leave a Comment