चित्तौड़गढ़। दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति डूंगला पर पारितोषिक वितरण किया गया कार्यक्रम में 125 दुग्ध दाताओं को बर्तन पारितोषिक के रूप में वितरण किये गये।

कायर्क्रम के मुख्य अतिथि डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने किसानों को संबोधित करते हुए पशुपालन के लिए उन्नत नस्ल के पशु पालने एवं डेयरी व्यवसाय में नवाचार लाने एंव दुग्ध व्यवसाय को वृहद स्तर पर कर नौजवान युवकों को रोजगार से जुड़ने के साथ ही संघ सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिसमें कुट्टी मशीन पर अनुदान 6 हजार रुपए से बढाकर 13 हजार 500 रुपये करने के साथ ही जिसका उपयोग करने से चारे की बचत होती हैं एवं दुग्ध में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने समिति के सचिवों एवं सदस्यों के बीमा के बारे में भी जानकारी दी। संघ द्वारा दूध संकलन के बारे में बताते हुए कहा कि पह्ले दुग्ध संकलन 70 हजार लीटर प्रतिदिन था वह आज 2 लाख लीटर प्रतिदिन हो गया है, इसलिए किसानों एंव ग्रामीण क्षेत्र में दूध ही एक ऐसा माध्यम है जिससे किसान जुडकर अपनी आय में वृद्धि कर सकता है। साथ ही अधिक से अधिक पशुपालको को सहकारी समिति से जुड़ने का ओर संघ द्वारा संचालित सभी योजनाओ का लाभ लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बड़ीसादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष टेकचंद जाट, सूरजमल पाटीदार, सरपंच भैरूलाल जायसवाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहनलाल गाडरी, यूकां जिलाध्यक्ष देवीलाल मेघवाल, सरपंच नारायण गुर्जर, चंपालाल जाट, हरिसिंह रावत, सुरेशदास वैष्णव, अर्जुनदास वैष्णव, विमल जारोली, उज्जवल अग्रवाल, कमलेश सेन, गोटू लाल, हजारीलाल अहीर, दीपक जायसवाल, जमनालाल पाटीदार, हीरालाल जाट, दशरथ जणवा, चुन्नीलाल शर्मा, रोड़ीलाल लौहार, प्रकाश अहीर, मोतीलाल मेनारिया, भगवान, सुरेश पाटीदार, डेयरी कर्मचारी देवकरण चौधरी, पृथ्वीराज, बद्री, संदीप, समिति सचिव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
*डोडाचूरा तस्करी के मामले में 15 साल से फरार वांटेड गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
डोडाचूरा तस्करी के मामले में 15 साल से फरार वांटेड गिरफ़्तार
*घोसुंडा में दो करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण – Chittorgarh News*
*दुग्ध उत्पादक किसानों को 3.10 लाख का किया लाभांश एवं पारितोषिक वितरण – Chittorgarh News*
दुग्ध उत्पादक किसानों को 3.10 लाख का किया लाभांश एवं पारितोषिक वितरण