नर्सिंग कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
चित्तौड़गढ़। जिला चिकित्सालय के समस्त नर्सिंग कमिर्यों ने राजस्थान नर्सेज सयुंक्त संघर्ष समिति के बेैनत तलेे चिकित्सालय के पीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पीएमओ की हठ धर्मिता और चिकित्सालय में व्याप्त अनियमितताओं के विरोध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। साथ ही मांगों को नहीं मानने पर आगामी 18 सितम्बर से जिला स्तर पर सभी सेवाओं को बाधित करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय भी लिया गया।
समस्त नर्सिंग कर्मी पीएमओ और प्रशासन को अवगत कराने के बाद गत माह की 25 तारीख को प्रदेश स्तरीय धरने में शामिल होने के लिए जयपुर गए थे और वहां से आने के पश्चात पीएमओ की ओर से उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किए गए थे, जिससे नर्सिंग कर्मियो में रोष व्याप्त है। इसके अलावा पीएमओ द्वारा लगातार नर्सिंग कर्मियो को बिना किसी कारण परेशान किया जा रहा है, जिसका नर्सिंग कर्मी विरोध प्रकट कर रहे है। इसी के विरोध में जारी किए गए नोटिस को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने सहित नर्सिंग अधीक्षक के पदों को भरने और सेवा निवृत कार्मिकों को हटाने की मांग की गई। समस्त नर्सिंग कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मांगे नहीं मानने पर नर्सिंग कर्मियो ने 18 सितंबर से जिले के समस्त नर्सिंग कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी।
*भाजपा वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी: विधायक आक्या – Chittorgarh News*
भाजपा वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी: विधायक आक्या
*टोल नाका कर्मीयों पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार – Chittorgarh News*
टोल नाका कर्मीयों पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
*सरकार रिपीट हुई तो भदेसर में बनेगा कॉलेज व उपजिला अस्पताल: राज्यमंत्री जाड़ावत – Chittorgarh News*
सरकार रिपीट हुई तो भदेसर में बनेगा कॉलेज व उपजिला अस्पताल: राज्यमंत्री जाड़ावत