ओछड़ी टोल नाका कर्मीयों पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। डयुटी पर तैनात ओछ्ड़ी टोल नाका कर्मीयों पर पेट्रोल के पव्वे व तलवार लाठीयों से जानलेवा हमलाकर मारपीट करने व तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 11 सितम्बर को सुबह करीब पौने चार बजे चित्तौडगढ की तरफ से चार गाड़ियों में करीब 20 से 25 व्यक्ति सवार होकर अपने हाथों में नंगी तलवारे, लठ्ठ व पेट्रोल बम लेकर हम सलाह होकर ओछ्ड़ी टोल नाका पर आये व टोल कर्मियों को जान से मारने की नियत से डयुटी पर तैनात टोल कर्मीयों पर हमलाकर मारपीट व आग लगाने के लिये पेट्रोल बम से हमला किया। जिससे कुछ टोल कर्मीयों के चोटें आई।
घटना को गम्भीरता को देखते हुए एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी चित्तौड़गढ़ करण सिंह व थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत के सुपरविजन में सदर थाना से उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र , हैड कांस्टेबल जगदीश चन्द्र, कांस्टेबल बलवंत सिंह, हेमव्रत सिंह, सुरेन्द्र पाल व भजन लाल को टोल कर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की तलाश के लिए निर्देश प्रदान किये गये।
पुलिस टीम द्वारा टोल पर लगे सीसीटीवी केमरे देखे गये। घटनास्थल के आसपास एवं आने वाले वाले रास्तों पर लगें सीसीटीवी फुटेज देखे गये। अन्य तकनीकी साधनों से विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की गई। मुखबीर मामुर किये जाकर उनकी सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुवे आरोपी भीलवाड़ा जिले के सरदारपुरा थाना बनेडा निवासी 21 वर्षीय बलराम उर्फ बल्लु पुत्र रामचन्द्र जाट, सुल्तानगढ थाना बनेड़ा निवासी 21 वर्षीय दिनेश उर्फ दिनु पुत्र श्रवण गुर्जर व रूपपुरा थाना बनेडा निवासी 22 वर्षीय छोटु उर्फ लक्की पुत्र गोपाल माली को गिरफतार किये गये। जिनसे अनुसंधान जारी है एवं इनके अन्य साथी आरोपियों की तलाश जारी हैं। उक्त कार्यवाही में कानि हेमव्रत सिंह की विशेष भूमिका रही।
- *सरकार रिपीट हुई तो भदेसर में बनेगा कॉलेज व उपजिला अस्पताल: राज्यमंत्री जाड़ावत – Chittorgarh News*https://www.chittorgarhnews.in/archives/5284
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL