धनेश्वर में हुआ कम्यूनिटी हॉल का उद्घाटन
चित्तौड़गढ़। धीरजी का खेड़ा पंचायत के अंतर्गत धनेश्वर महादेव में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत एक करोड़ की लागत से निर्मित भव्य कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ।
धरोहर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने धनेश्वर महादेव में आयोजित सभा में कहा कि अशोक गहलोत सरकार के 5 साल बेमिसाल रहे है, राजस्थान में महिलाओं व स्कूली छात्राओ को स्मार्टफोन, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत 25 लाख का बीमा व गरीबों को राशन किट सबसे बड़ी उपलब्धि रहा हर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व कार्यकाल में विधानसभा चित्तौड़ में जितने कार्य नहीं हुए उससे ज्यादा उन्होंने हारने के बाद भी विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री से विधानसभा में काम करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जहां विधानसभा क्षेत्र में कई कॉलेज, सड़क का काम, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, सामुदायिक भवन, धार्मिक स्थल पर भी कार्य करने में किसी तरह की कमी नहीं रखी, जनता के साथ सुख और दुख में रहकर जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा आप इस बार गहलोत सरकार को दोबारा बनाने पर भदेसर में सरकारी कॉलेज एवं जिला उप चिकित्सालय बनाने की घोषणा की।
सभा में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भंवरलाल धाकड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य नेहरू लाल जाट, नाहरगढ़ जीएसएस के भैरूलाल जाट, गजेंद्र सिंह, भूरालाल गुर्जर, कन्नौज के युवा उद्योगपति जयप्रकाश जागेटिया, ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह, हीरालाल काबरा, बालमुकुंद, रतन रेगर, सुखवाड़ा सरपंच शोभा लाल, इकाई अध्यक्ष कालूराम, प्रभु भील, कन्हैयालाल तेली, धीरजी का खेड़ा इकाई अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर, उप सरपंच मुकेश गिरी, भदेसर इकाई अध्यक्ष कालू लाल जाट, भालूंडी इकाई अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, उप सरपंच जसू कंजर, शिव गिरी, इंद्रजीत सिं, संपत दसोरिया, राधेश्याम भट्ट, सुरेश खटीक, फकीर मोहम्मद, सादिक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।