225 आवेदकों को नगर परिषद ने वितरित किए पट्टे

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram


चित्तौड़गढ़।  नगर परिषद द्वारा बुधवार को नगर परिषद कायार्लय में पट्टा वितरण कायर्क्रम आयोजित कर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में 225 पट्टे का वितरण लाभाथिर्यों को किया गया
आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा बुधवार को पट्टा वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत अध्यक्षता सभापति संदीप शमार् विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शहर प्रेम प्रकाश मूंदड़ा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी ग्रामीण ब्लाॅक अध्यक्ष विक्रम जाट उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री जाड़ावत ने नगर परिषद प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए 3 हज़र पट्टे का लक्ष्य प्राप्त करने पर बधाई दी तथा खनिज भवन के सामने स्थित परिवारों को भी शीघ्र पट्टा वितरण किए जाने हेतु कहा इसके साथ, ही राज्यमंत्री जाड़ावत ने आगामी दिनों में राजस्थान सरकार के प्रस्तुत किए जाने वाले बजट को लेकर भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाला यह बजट ऐतिहासिक होगा तथा इसमें गरीब एवं मध्यम वर्ग को राहत बचत और बढ़त के उद्देश्य की पूर्ति होगी।
सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण तीव्र गति से किया जा रहा है एवं आगामी होली पूर्व से पूर्व खनिज भवन के सामने स्थित परिवारों को भी पट्टों का वितरण कर दिया जाएगा।

Leave a Comment