चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी में नवमनोनीत संगठन सचिव कपड़ा व्यवसायी रफीक नागौरी को मुस्लिम महासभा के प्रदेशाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार के नेतृत्व में इस्तकबाल किया गया। मुस्लिम महासभा के सदस्य मोहम्मद अली लौहार ने बताया कि हुसैनी चौक पुरानी सब्जी मण्डी में 11 सितम्बर सोमवार को रफीक नागौरी का साफा बांध कर दस्तारबंदी की, फूल माला पहना कर मिठाई बांटी और खुशियों का इजहार किया। मुस्लिम महासभा व व्यापारी लोगों ने महासंघ कार्यकारिणी में 40 पदाधिकारियों की टीम में अल्पसंख्यक को प्रतिनिधित्व देते हुए संगठन सचिव का दायित्व दिये जाने पर अध्यक्ष सुनिल जागेटिया व पूरी महासंघ कार्यकारिणी का आभार भी जताया। इस मौके पर इम्तियाज हुसैन लौहार, हाजी उमर छीपा, मोहम्मद शरीफ, लोकेश पंवार, हुसैनी बोहरा, मोहम्मद असलम लौहार, जाकीर हुसैन लौहार, मोहम्मद युसुफ आदि उपस्थित थे।
