चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकली जा रही परिवर्तन यात्रा को लेकर सोमवार चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरुलाल चौधरी ने इस यात्रा को पूरी तरह फ़ैल बताते हुए तीखा प्रहार किया है।
जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरुलाल चौधरी ने परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ये परिवर्तन यात्रा पूरी तरह से फेल हो चुकी है, कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से इनकी यात्रा के चारो पहिये को राजस्थान की जनता द्वारा चारो दिशा में उखाड़ कर फेंक दिया है, परिवर्तन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रमुख नेता गायब है। भाजपा नेता आपस में मंच में लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे है आम जनता तो क्या भारतीय जनता पार्टी के नेता भी इस यात्रा में दिखाई नही दे रहे है, चित्तौड़गढ़ जिले में यात्रा पूरी तरह फैल हो चुकी है जहाँ इनके नेताओ ने यात्रा को लेकर बड़े बड़े दावे किए वो सब खोखले साबित हुवे और आम जनता एवं इनकी आपसी फूट ने ने इस यात्रा से दूरी बना ली, कपासन विधानसभा के साँवलियाजी (मण्डपिया) में इस यात्रा में दो सौलोगों भीड़ भी नही जुट पाई ऐसे ही चित्तौड़गढ़,बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा,बेंगू में आम जनता ने कोई रुचि नही ली, इससे ये सिद्ध ही गया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओ की प्रदेश में साख खत्म हो चुकी है पहले “जन आक्रोश यात्रा” फ़ैल हुई फिर
“नहीं सहेगा राजस्थान” अभियान भी फ्लॉप साबित हुआ था, कांग्रेस फिर से बनाएगी सरकार
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा द्वारा पहले जनाक्रोश रैली निकाली जो फेल साबित हुई, उसके बाद गत माह ही नहीं सहेगा राजस्थान अभियान चलाए जोभी फ्लॉप साबित हुआ और अब “परिवर्तन यात्रा” फैल हो गई है। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी की सभी यात्राएं पूरी तरह फैल हो रही है। राजस्थान की जनता समझ चुकी है कि भाजपा सिर्फ जुठ, छल, कपट से जनता को गुमराह करती है, लेकिन इन सभी यात्राओं को जनता फैल कर दिया है एवं राजस्थान में कांग्रेस की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं चंहुमुखी विकास के नाम पर जनता में काफी उत्साह है और प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं।
*सहकारिता मंत्री ने किया बड़ोली घाटा में 2 करोड़ रु के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास – Chittorgarh News*
सहकारिता मंत्री ने किया बड़ोली घाटा में 2 करोड़ रु के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास
*राजस्थान देश में सबसे महंगा राज्य अब जनता परिवर्तन का बना चुकी मन : दीया कुमारी – Chittorgarh News*
*परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुंची चित्तौड़गढ़, विधायक आक्या के नेतृत्व में हुई आमसभा – Chittorgarh News*
परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुंची चित्तौड़गढ़, विधायक आक्या के नेतृत्व में हुई आमसभा
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL