- खेल स्टेडियम, शिक्षा क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र एवं प्रमुख सड़कों सहित विभिन्न क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
निम्बाहेड़ा। उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ोली घाटा में सोमवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न योजना के अंतर्गत 2 करोड़ से अधिक विकास कार्यो की सौगात देते हुए उन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर ग्रामवासियों एवं जनता को समर्पित किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, मंडल अध्यक्ष आजाद बापू एवं सरपंच मांगरोल गोपाल रुल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।
मंत्री आंजना एवं अतिथियों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह स्थल पहुचने पर बड़ोली घाटा के ंग्रामवासियों, नवयुवकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वाहन रेली के साथ डीजे व ढ़ोल नगाड़ो से जोर शोर से अगुवाई कर आत्मीय गर्म जोशी के साथ भावभीना स्वागत अभिनन्दन किया। मंत्री आंजना के ग्राम पंचायत बड़ोली घाटा पहुचने पर गणमान्यजनों एवं अलग अलग जंगहो पर मंत्री आंजना का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस दौरान मंत्री आंजना ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुषल नेतृत्व में क्षेत्र एवं प्रदेश में जनहित को ध्यान में रखते हुए अनवरत विकास कार्य किये जा रहे है तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गो को तक पहुचाने के लिए संकल्पबंध है।
सहकारिता मंत्री आंजना ने ग्राम पंचायत बड़ोली घाटा में सार्वजानिक निर्माण विभाग के अंतर्गत 50 लाख रूपये कीं लागत से खेल स्टेडियम, शारदा पेट्रोल पंप से मेवातियों कीं झोपडीयो तक 80 लाख रूपये कीं लागत से 2 किमी सड़क का, मांगरोल अरनोद से बड़ोली घाटा तक 55 लाख रूपये कीं लागत से 4 किमी सड़क निर्माण, शिक्षा क्षेत्र में 27 लाख रूपये कीं लागत से नवीन कक्षा कक्ष एवं पुस्तकालय निर्माण, विधायक मद के अंतर्गत 31 लाख रूपये कीं लागत से विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक भवन एवं खुला बरामदा निर्माण, चिकित्सा क्षेत्र में सामुदायिक भवन में हेल्थ वेलनेस सेंटर भवन सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया।
*राजस्थान देश में सबसे महंगा राज्य अब जनता परिवर्तन का बना चुकी मन : दीया कुमारी – Chittorgarh News*
*परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुंची चित्तौड़गढ़, विधायक आक्या के नेतृत्व में हुई आमसभा – Chittorgarh News*
परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुंची चित्तौड़गढ़, विधायक आक्या के नेतृत्व में हुई आमसभा
*जिले भर की महिला शिक्षिक का हुआ समागम – Chittorgarh News*
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL