- 6 गंभीर घायल उदयपुर रेफर
चित्तौड़गढ़। कोतवाली थानांतर्गत शोक सभा में भाग लेकर लौटते समय शहर के मानपुरा के निकट ऑटो व स्कोर्पियो की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक वृद्धा की मौत हो गई, वही लगभग डेढ़ दर्ज़न यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को भोई खेड़ा के भोई समाज के लोग बीगोद शोक सभा में भाग लेने गए थे। शाम को लौटते समय मानपुरा हाईवे पर एक स्कोर्पियो से टक्कर हो गई। स्कोर्पियो सवार परिवार लगन लेकर चित्तौड़ से बस्सी के गोपालपूरा लौट रहे थे। दुर्घटना में लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए, टेंपो सवार मोहनीबाई 60 वर्ष पत्नी रूपलाल निवासी भोई खेड़ा गंभीर घायल हो गई, सभी को निजी वाहनों से ज़िला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मोहनी बाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना में गंभीर घायल लाली बाई,चांदी बाई पत्नी गोकुल राम भोई, बादाम भाई पत्नी मांगीलाल भोई, शंकर लाल पिता हजारीलाल भोई, जमनी बाई पत्नी रतनलाल भोई, तथा लालूराम निवासी भोई खेड़ा को चिकित्सकों ने उदयपुर रेफर किया। वहीं भोई खेड़ा निवासी घायल रामलाल पिता तुलसीराम भोई, श्यामलाल पिता रूपाजी भोई, रामलाल पिता मोहनलाल भोई, रूपलाल पिता हजारी लाल भोई, देवाजी पिता भेरुलाल भोई, शंकरलाल पिता हजारी भोई, भोनीराम पिता खेमांली भोई तथा घोसुंडा निवासी लालीबाई पत्नी भूराजी भोई, बंदेड़ा निवासी कैलाश पिता उदाजी भोई व स्कोर्पियो में सवार गोपालपूरा (बस्सी) निवासी फतेह सिंह पिता उम्मेदसिंह, पुष्पा कंवर पत्नी उम्मेदसिंह घायल हो जाने पर चिकित्सालय में भर्ती किया गया।

दुर्घटना की सूचना के बाद जिला चिकित्सालय प्रशासन अलर्ट हो गया पीएमओ दिनेश वैष्णव के निर्देशन में लगभग एक दर्जन चिकित्सक व नर्सिंग कर्मी घायलों के इलाज के लिए जुट गए, सूचना पर डीएसपी बुद्धराज टांक, शहर कोतवाल विक्रम सिंह, सदर थाना से एसआई गोवर्धन सिंह , एएसआई कालू सिंह मय जाब्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे। टेंपो व स्कोर्पियो में हुई जबरदस्त टक्कर सूचना के बाद राजस्थान धरोहर संरक्षण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाडावत, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, नेता प्रतिपक्ष सुरेश झवर ने कुशलक्षेम पूछने पहुंचेव भोई खेड़ा पार्षद बालकिशन भोई सहित सिविल से नारायणलाल भोई, कैलाश चंद्र वैष्णव, भेरुलाल भोई, मुकेश भोई भी ज़िला चिकित्सालय में पहुंच व्यवस्था में संभाली।
