- चोरी के 2 ट्रैक्टर व 9 ट्रॉली बरामद
- एमपी के एक आरोपी सहित कुल 11 गिरफ्तार,
- 10 वारदातों का किया खुलासा
चित्तौड़गढ़। जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मध्यप्रदेश के एक आरोपी सहित कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के दो ट्रैक्टर सहित 9 ट्रॉली बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों ने वाहन चोरी की 10 वारदातें कबूली है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 29 अगस्त को बिनोता निवासी सोहनलाल कुमावत का ट्रैक्टर व ट्रॉली कोई अज्ञात बदमाश घर के बाहर से चुरा कर ले जाने का थाना सदर निम्बाहेड़ा पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई बाबूलाल के जिम्मे की गई। थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा वीरेन्द्र सिंह को मामले का जल्द खुलासा करने एंव अज्ञात बदमाशान की तलाश कर बरामदगी करने के निर्देश दिए गए।
एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में एएसआई बाबूलाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना स्थल का बारीक से निरीक्षण करते हुए आस पास के सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक किये गये एवं तकनीकी आधार पर अनुसंधान कर ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के 2 ट्रैक्टर व 9 ट्रॉलीयां बरामद किये गए है।
वारदातों को इस तरह देते थे अंजाम
पुलिस पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि दिन के समय गांवो मे घूम कर ट्रैक्टर-ट्रॉली की रैकी कर सुनसान जगह पर खडी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रात के समय मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देते। ट्रैक्टर- ट्रॉली को विक्रम तेली निवासी बाडी से अलग अलग रंग से पेंट करवा कर हुलिया बदल कर इधर उधर खूर्द बूर्द कर देते। पूछताछ मे आरोपियों ने 10 वारदात करना कबूल किया हैं। अग्रिम अनुसंधान में और भी वारदात खुलने की संभावना है।
गिरफ़्तार आरोपित
नवाबपुरा थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ निवासी 30 वर्षीय प्रहलाद पुत्र मोहनलाल रायका, चापाखेड़ी थाना भदेसर निवासी 25 वर्षीय विनोद पुत्र चतरभुज जाट, जीतावास थाना भदेसर निवासी 24 वर्षीय देवीलाल पुत्र बद्रीलाल लोदा, चापाखेड़ी थाना भदेसर निवासी 24 वर्षीय सोहनलाल पिता नारूलाल भील, मध्यप्रदेश के नया गांव थाना जावद निवासी 24 वर्षीय अनिल पुत्र रामसिंह जाट, बाड़ी थाना सदर निम्बाहेडा निवासी 22 वर्षीय विक्रम साहु पुत्र खेमराज उर्फ नानूराम तेली, बाडी थाना सदर निम्बाहेडा निवासी 20 वर्षीय राहुल पुत्र शम्भुलाल गुर्जर, बाड़ी थाना सदर निम्बाहेडा हाल चापाखेडी थाना भदेसर निवासी 33 वर्षीय कमल जाट पुत्र लोभचन्द जाट, चापाखेड़ी थाना भदेसर निवासी 25 वर्षीय लोभचन्द पुत्र हीरालाल भील, चापाखेड़ी थाना भदेसर निवासी 19 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र हीरालाल भील व चापाखेड़ी थाना भदेसर निवासी 30 वर्षीय शोभालाल पुत्र हजारीलाल भील।
*चोरी की केबल खरीदने के दो आरोपी गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
*इस लग्ज़री एसयूवी में मिला ये? तो पुलिस ने किया दो को गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
इस लग्ज़री एसयूवी में मिला ये तो पुलिस ने किया दो को गिरफ़्तार
*पेंट की जेब में ऐसा क्या था की पुलिस ने बाइक सहित कर लिया गिरफ़्तार – Chittorgarh News*
पेंट की जेब में ऐसा क्या था की पुलिस ने बाइक सहित कर लिया गिरफ़्तार
*व्यापार महासंघ कार्यकारिणी का हुआ गठन, 50 से अधिक व्यापार संगठनों को किया सम्मिलित – Chittorgarh News*
महासंघ कार्यकारिणी का हुआ गठन, 50 से अधिक व्यापार संगठनों को किया सम्मिलित
*पीएम मोदी के जन्म दिन पर होगा 16 हज़ार हेलमेट का वितरण – Chittorgarh News*
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL