महासंघ कार्यकारिणी का हुआ गठन, 50 से अधिक व्यापार संगठनों को किया सम्मिलित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • महासंघ कार्यकारिणी का हुआ गठन
  • 50 से अधिक व्यापार संगठनों को किया सम्मिलित

चित्तौडगढ़। व्यापार महासंघ संस्थान के अध्यक्ष सुनिल जागेटिया द्वारा शनिवार को 45 सदस्यों की कार्यकारिणी बनायी गयी। जिसमें संगठन संरक्षक सुरेश कुमार श्रीश्रीमाल, ओमप्रकाश लढ्ढा, विनोद मलकानी, नन्दलाल बिलोची, अनिल सेठिया, उपाध्यक्ष- किरण डांगी, छोटूसिंह शेखावत, प्रहलाद पटवा,लोकेन्द्र भडकत्या, देवेन्द्र मोदी , दिनेश हेडा, एवन्त मेहता, गोविन्द पटवा, कमलेश ईनाणी, महासचिव राजकुमार बज, संयोजक-राजेश विराणी, सचिव-प्रतीक बोहरा, कोषाध्यक्ष- सुनिल कोठारी, सहकोषाध्यक्ष- विनित भडकत्या, सहसचिव विशाल सरूपरिया, अजय साहु, आकाश नाहर, प्रमोद काबरा, कमलेश सिंघवी, संगठन सचिव ़ऋषभ डांगी, अंकित पगारिया, मोहम्मद रफीक नागौरी, नरोत्तम हेडा, रतन गोयल, विवेक अग्रवाल, देवराज साहु , नवीन मुंदडा, संजय जैन, प्रहलाद प्रजापत, मुकेश मुंदडा, रितेश जैन, प्रचार-प्रसार सचिव-अभिषेक लोढा, मोहित कच्छाला, रवि कोठारी, मनीष बांगड, राजेन्द्र पटवारी, सांस्कृतिक सचिव पीयुष जैन, रमेश सिंघवी, मुकेश जाट आदि को कार्यकारिणी मे सम्मिलित किया गया।


व्यापार महासंघ में सम्मिलित किराणा , कपडा, रेडीमेड, सैनेट्री, हार्डवेयर, बर्तन, ऑटो पार्ट्स, मिष्ठान भण्डार, शूज, ऑटो मोबाईल्स,कार डेकोर, श्रृंगार, मनीहारी, कम्प्यूटर, टायर-ट्यूब, प्लास्टिक, क्रॉकरी, पम्प-मोर्टर्स , स्टेशनरी, खाद-बीज, पेन्ह, माईक-लाईट, मेडिकल, फोटोकोपी, कलर लेब, फुटवियर, हैंडलूम आदि व्यापार संघ सहित 50 से अधिक व्यापारिक संगठनों को इस महासंघ में सम्मिलित हुए है। शनिवार को महासंघ की प्रथम कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। सभी सदस्यो का स्वागत माला एवं उपरना पहना कर किया गया।

बैठक में व्यापारिक एकता, स्थानीय व्यापार को बढावा देना, व्यापार को लघु उद्योग से जोडना, समस्त व्यापारिक संगठनों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान महासंघ द्वारा करना, छोटे व्यापारियेां की सुरक्षा पर जोर, व्यापारियों के लिए व्यापार कोष की स्थापना राज्य स्तर पर करने , व्यापारियों को टैक्स व ब्याजदरो के छूट, व्यापार विस्तार एवं टैक्स जानकारी हेतु कार्यशाला का आयोजन करना एवं सामाजिक एवं सांस्कृति गतिविधियों मे महासंघ की सक्रिय भागीदार सहित कई बिन्दुओ पर विचार सुनिल जागेटिया , किरण कुमार डांगी, छोटूसिंह शेखावत, प्रहलाद पटवा, रिषभ डांगी, प्रमोद काबरा, राजकुमार बज, मनीष बांगड, लोकेन्द्र भडकत्या आदि सदस्यो ने महासंघ को मजबूती प्रदान करने के लिए विचार रखे।
व्यापार महासंघ संस्थान द्वारा आज कार्यकारिणी के सभी सदस्यो द्वारा 5 लाख 21 हजार रूपये की राशि सहयोग करके फन्ड की स्थापना की गयी। लगभग एक पखवाड़े पश्चात राज्य स्तर के महासंघ के पदाधिकारीयों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाएगा।

*पीएम मोदी के जन्म दिन पर होगा 16 हज़ार हेलमेट का वितरण – Chittorgarh News*

पीएम मोदी के जन्म दिन पर होगा 16 हज़ार हेलमेट का वितरण

 

 

Leave a Comment