- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगा निशुल्क हेलमेट
- चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान बनाएगा एक ही दिन में 16 हजार हेलमेट वितरण कर वर्ल्ड रिकार्ड
चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान के द्वारा दो पहिया वाहन धारी को 16 हजार हेलमेट का निशुल्क वितरण किया जाएगा। जो की एक ही दिन में हेलमेट वितरण का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी होगा।
चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान के अनिल शिशोदिया ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा सड़क पर सुरक्षा के लिए कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं वहीं यातायात नियमों की पालना के लिए कई कानून भी है, सड़क पर दुपहिया वाहनों की दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानियों को रोकने के लिए हेलमेट बहुत ही अग्रणी भूमिका निभाता है। सभी दुपहिया वाहनधारीयो को सड़क पर चलते समय हेलमेट का उपयोग करना चाहिए जो लोग इससे वंचित है, उनके लिए नमो सुरक्षा कवच अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान के तत्वाधान में 16 हज़ार हेलमेट का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा, इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, नि:शुल्क हेलमेट लेने के लिए लाभान्वित को चित्तौड़गढ़ सेवा संस्थान के एक ऑनलाइन लिंक पर अपनी कुछ डिटेल्स भरनी होगी, पात्र होने पर ही नि:शुल्क हेलमेट मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात 17 सितंबर को चित्तौड़गढ़ शहर में लाभान्वित को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व संस्थान के संरक्षक सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य में हेलमेट का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।
*भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ पर पैदल मार्च एवं सभा का आयोजन – Chittorgarh News*
*भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर बैठक आयोजित – Chittorgarh News*