अपहरण कर बंधक बनाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram


चित्तौड़गढ़। गंगरार के सोनियाणा से एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में गंगरार थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को नसीराबाद से गिरफ्तार कर उनके कब्जेशुदा कार को भी जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 6 फरवरी को गंगरार थाने के शिवपुरा निवासी भेरू लाल सालवी के पुत्र किशन लाल को एक बिना नंबरी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में कुछ बदमाश मारपीट करके कार में जबरदस्ती डालकर गंगरार की तरफ ले जाने के मामले में अपहर्ता के पिता भेरूलाल सालवी ने नसीराबाद के ढोलाभाटा निवासी सत्यनारायण चौधरी व उनके साथियों द्वारा उठा ले जाने पर शंका जताई थी। कुछ दिनों पहले सत्यनारायण जाट घर पर आकर धमकी देकर गया व उधार दिए हुए रुपए नहीं लौटाने पर उसके लड़के को उठाकर ले जाने की बात कही थी। भेरू लाल सालवी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी गंगरार शिवलाल के नेतृत्व में थाना गंगरार से एएसआई नगजीराम, अमीचन्द, हेडकानी विक्रम सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, कानि हरभान सिंह, प्रदीप , शंभू राम ,कालूराम, धर्मपाल व साईबर सैल से हैड कानि राजकुमार, कानि प्रवीण की विशेष टीम गठन किया गया। भेरू लाल सालवी के पुत्र किशनलाल को आरोपी सत्यनारायण चौधरी ने 1 लाख 95 हजार रूपये उधार दिये थे, जो वापस नही लोटाने पर उसका अपहरण करने की शंका सत्यनारायण पर है। गठित टीम साईबर सैल के माध्यम से तकनीकी साधनो व हयुम्न इंटलिजेन्सी से साक्ष्यो का संकलन किया गया तथा लोकेशन के अनुसार आरोपियों की गाड़ी का लगातार पिछा करते हुए नाकाबंदी कर नसीराबाद से गिरफ्तार किया गया। बंधक को आरोपियों से रिहा करवाया गया। घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया जाकर अनुसंधान एएसआई अमीचन्द द्वारा किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी :-
1. सत्यनारायण चौधरी पिता छगना चौधरी जाति जाट उम्र 32 साल निवासी दोलाबाटा पुलिस थाना सदर नसीराबाद जिला अजमेर
02. राजु चौधरी पिता किशन चौधरी जाति जाट उम्र 23 साल निवासी भटीयानी पुलिस थाना सदर नसीराबाद जिला अजमेर
03. रमेश चौधरी पिता लादूराम चौधरी जाति जाट उम्र 24 साल निवासी देराठू पुलिस थाना सदर नसीराबाद जिला अजमेर
04. रविराज शर्मा पिता हेमराज शर्मा जाति ब्राहमण उम्र 32 साल निवासी रामपुरा पुलिस थाना सदर नसीराबाद जिला अजमेर

 

Leave a Comment