भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर बैठक आयोजित

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़़ विधानसभा क्षेत्र में रविवार को शंभुपुरा से प्रवेश करने वाली परिवतर्न संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को लेकर भदेसर, सावा व बस्सी मंडल में पूर्व तैयारी की बैठक हुई।

बैठक लेते विधायक चंद्रभान सिंह आक्या।

परिवर्तन संकल्प यात्रा की बस्सी मण्डल की तैयारी बैठक मोड के बालाजी, सावा की बैठक शनिमहाराज मंदिर, भदेसर की बैठक एक निजी रिजॉर्ट में रखी गई। प्रवक्ता मनोज पारिक ने बताया बैठक के दौरान यात्रा के लिए मंडल पदाधिकारियों की अलग-अलग कमेटियां गठित कर जिम्मेदारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि परिवतर्न संकल्प यात्रा के विधानसभा में प्रवेश करने पर एक एक कार्यकर्ता को पूरी ईमानदारी से जी जान से मेहनत कर सफल बनाये। यात्रा आने से लेकर जाने तक ऐतिहासिक व भव्य बनाने के साथ एक ऐसे वातावरण का निर्माण हो जिससे ये जन-जन की यात्रा बन जाये। यात्रा को मिल रहे आमजन के स्नेह व आशीवार्द से यह तय हो गया है कि इस यात्रा से राजस्थान में कांग्रेस सरकार की विदाई तय है। इस दौरान पवन आचायर्, देवी लाल धाकड़, प्रकाश भट्ट, चतरभुज रेगर, भंवर सिंह, रामेश्वर धाकड़, रतन लाल डांगी, नरेश जाट, अनिल सुखवाल सहित मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment