विश्व फिजियो थेरेपी-डे पर होगा नि:शुल्क थेरेपी शिविर का अयोजन जल्द उठाए लाभ

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। विश्व फिजियो थेरेपी दिवस के अवसर पर शहर के मीरा मार्केट स्थित मेडी केयर सेंटर पर एक दिवसीय नि:शुल्क परामर्श/थेरपी शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें जोड़ो, कमर दर्द, लकवा सहित कई रोगों के लिए थेरपी व परामर्श दिया जाएगा।

संस्थान की डॉ. मोनालिसा भट्ट के अनुसार 8 सितंबर को विश्व फिजियो दिवस के अवसर मार्केट स्थित मेडी केयर सेंटर के तत्वधान में एक दिवसीय नि:शुल्क फिजियो थेरेपी परामर्श चिकित्सा शिविर का अयोजन सांय 4 बजे से रात 8 तक किया जायेगा।

जिसमें मांसपेशियों में खिंचाव,घुटनों,जोड़ो,गर्दन का दर्द के मरीजों के साथ-साथ स्लिप डिस्क, साइटिका, लकवा, गठिया, मंद बुद्धि बच्चों में विकास की समस्या, जोड़ो में ऑपरेशन के पश्चात होने वाली तकलीफ के निवारण, रीड की हड्डी में समस्या,स्पोर्ट्स इंजरी आदि से संबंधित थेरेपी नि:शुल्क दी जाएगी। शिविर में सीमित रजिस्ट्रेशन की उपलब्ध होंगे।

जिसके लिए मरीज अथवा परिजन जल्द ही रजिस्ट्रेशन के लिए फिजियो थेरेपिस्ट डॉ. सोनू प्रजापत, डॉ. पियूष शर्मा तथा डॉ. मोनालिसा भट्ट से संपर्क कर सकते है अथवा नीचे दिए गए नंबर्स पर संपर्क कर मरीज नाम अपनी उम्र,पिता/पति, समस्या, निवास स्थान भेजकर अपना रजिस्ट्रेशन सुरक्षित कर सकते हैं । डॉ. सोनु प्रजापत (PT) 9024163375, डॉ.पियूष शर्मा (PT )7737752361, डॉ.मोनालिसा भट्ट (PT) 94147 02336 इन नंबरों पर संपर्क कर कराए अपना रजिस्ट्रेशन।

Leave a Comment