हत्या के आरोप में पति व सास सहित तीन गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • खाई में क्षत विक्षत मिली महिला की लाश का खुलासा

चित्तौड़गढ़। गत 28 अगस्त को भोपाल सागर थाना क्षेत्र में सरहद ढाणी अनोपपुरा में रोड किनारे खाई में मिली एक महिला की क्षत विक्षत लाश का खुलासा करते हुए भोपाल सागर थाना पुलिस ने महिला के पति, सास व देवर की पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

 

 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि भोपाल सागर थाना क्षेत्र में सरहद ढाणी अनोपपुरा में रोड किनारे खाई में 28 अगस्त को एक महिला की क्षत विक्षत लाश मिलने पर थाना पुलिस व डीएसपी कपासन ने मौके पर पहुंच महिला की पहचान के प्रयास किये। मृतका के बारे में आस-पास के गांवो में पता किया, तो उक्त महिला की पहचान गणेशपुरा थाना रेलमगरा निवासी रतनी पत्नी गोपाल जटिया के रूप में हुई थी। मृतका रतनी 25 अगस्त घर से सुबह कही चली गई थी, जिसकी गुमशुदगी उसके भाई रतनलाल ने अगले दिन थाना रेलमगरा में दर्ज कराई थी।

28 अगस्त को शाम को करीब 10 बजे सरहद ढाणी अनोपपुरा में रोड किनारे खाई में एक महिला की क्षत विक्षत लाश मिलने की सूचना पर मृतका के भाई व परिवार वालो ने जाकर देखा तो उक्त लाश उसकी बहिन रतनी की थी। मृतका के भाई रतनलाल ने उसके जीजा गोपाल द्वारा दूसरा नाता विवाह करने व उसकी बहिन के उसके हिस्से की आधी जमीन नाम पर नहीं कराने के लिये उसके पति गोपाल, सास हिरीबाई व उसके परिवार वालो द्वारा मिलकर हत्या करने का थाना भोपालसागर पर हत्या का प्रकरण दर्ज करवाया था।

मामले में अनुसंधान के दौरान एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी कपासन बुद्धराज व थानाधिकारी कपासन गजेन्द्र सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी भोपालसागर कैलाशचन्द्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर घटनास्थल पर एमओबी टीम की सहायता से साक्ष्य संकलन किये गये।

मृतका के पति व ससूराल वालों की कॉल डिटेल प्राप्त कर विश्लेषण किया जाकर गहनता से अनुसंधान कर गोपाल जटिया, हिरीबाई व पूजा से पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा किये गए अनुसन्धान व पूछताछ से पाया गया कि आरोपी गोपाल दूसरा नाता विवाह करने के लिये मृतका के पीहर पक्ष से सहमति लेना चाह रहा था, लेकिन पीहर पक्ष द्वारा आरोपी गोपाल के हिस्से की आधी जमीन मृतका रतनी के नाम पर कराने की बात कही थी। इसी कारण आरोपी गोपाल ने दूसरा नाता विवाह करने के लिये महिला रतनी को रास्ते से हटाने के लिये अपनी माता हिरीबाई व अपने भाई पूरणमल की पत्नी पूजा के साथ मिलकर 24 अगस्त को रात्रि को महिला को सुनसान स्थान पर ले जाकर गला गोटकर हत्या को अंजाम दिया।

घटना के बाद आरोपी गोपाल द्वारा अपनी माता हिरीबाई व अपने भाई की पत्नी पूजा को घर के पास छोड़कर रात में ही निम्बाहेडा चले जाना पाया गया। आरोपियों द्वारा उक्त घटना कारित करना कबूलना व आरोप प्रमाणित होने से बुधवार को तीनों आरोपी गणेशपूरा थाना रेलमंगरा जिला राजसमन्द निवासी 34 वर्षीय गोपाल पुत्र भैरूलाल जटिया, 55 वर्षीय हिरीबाई पत्नी भैरूलाल जटिया व 30 वर्षीय पूजा पत्नी पूरणमल जटिया को गिरफ़्तार किया है।

*भाजपा एससी मोर्चा की अमृत कलश यात्रा प्रारम्भ – Chittorgarh News*

भाजपा एससी मोर्चा की अमृत कलश यात्रा प्रारम्भ

*फसल खराबे की गिरदावरी व मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन – Chittorgarh News*

फसल खराबे की गिरदावरी व मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

*चित्तौड़गढ़ शहर व अन्य स्थानों से की गई बाइक चोरीयों का पर्दाफाश, चोरी की 6 मोटर साईकिले बरामद – Chittorgarh News*

चित्तौड़गढ़ शहर व अन्य स्थानों से की गई बाइक चोरीयों का पर्दाफाश, चोरी की 6 मोटर साईकिले बरामद

*राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितम्बर को, निस्तारण के लिए 30 हज़ार से अधिक प्रकरण चिन्हित – Chittorgarh News*

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितम्बर को, निस्तारण के लिए 30 हज़ार से अधिक प्रकरण चिन्हित

*4 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन – Chittorgarh News*

4 अक्टूबर को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।

अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09

और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /

यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014

फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।

https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL

 

Leave a Comment