चित्तौड़गढ़। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से राज्य के हस्तशिल्पियों को स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरण खरीद में सहायता के लिए विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना लागू की है।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मोहित सिंह शेखावत ने बताया कि इसमें आर्टीजन परिचय-पत्र धारक हस्तशिल्पी की टूलकिट/उपकरण इत्यादि खरीदने पर 5000/-रूपये तक अनुदान प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाईन है। आवेदक के पास जन-आधार कार्ड होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष एवं वार्षिक पारिवारिक आय तीन लाख से अधिक नही होना चाहिए। भारत सरकार अथवा राज्य सरकार की ओर से जारी हस्तशिल्प परिचय पत्र होने पर योजना में आवेदन कर सकेगे।
अधिक जानकारी के लिए हस्तशिल्पी जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चित्त्तौड़गड़ में सम्पर्क कर सकतें है।