चित्तौड़गढ़। सदर थाना पुलिस ने महिला को ब्लैकमेल कर जबरन दुष्कर्म करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ़्तार किया हैं। आरोपी पर जुआ,सट्टा, मारपीट सहित लगभग 10 प्रकरण दर्ज़ है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार 3 सितम्बर को एक महिला ने सदर चित्तौड़गढ़ थाना पर रिपोर्ट देकर बताया कि शहर के रेल्वेस्टेशन निवासी रशीद मोहम्मद कुरेशी आये दिन उसे परेशान कर ब्लेकमेल कर जबरदस्ती दुष्कर्म कर रहा था व उसके साथ करीब एक डेढ महिने पहले भी दुष्कर्म किया था। जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता था एवं उसका मोबाईल भी छीन कर लेकर चला गया था। पीड़ित
महिला की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर महिला अत्याचार के प्रकरण में त्वरित अनुसंधान कर वांछित आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी चित्तौड़गढ़ करण सिंह के निर्देश पर थानाधिकारी सदर भवानी सिंह राजावत मय टीम द्वारा वांछित आरोपी रशीद मोहम्मद पुत्र नसीम मोहम्मद कुरेशी निवासी रेलवे स्टेशन की तलाश कर गिरफ़्तार किया गया। आरोपी से घटना में महिला से छीना गया मोबाईल भी जब्त किया गया है। प्रकरण में अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।आरोपी रशीद सदर थाना चित्तौड़गढ़ का हिस्ट्रीशीटर है तथा उस पर जुआं सट्टा व मारपीट के करीब 10 प्रकरण दर्ज है।