दुकानों से नकदी चुराने वाले आदतन अपराधी गिरफ़्तार

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram
  • कस्बा निम्बाहेड़ा में दो दुकानों से 1.70 लाख रूपये की नकबजनी
  • अभियुक्त एमपी व राजस्थान के 8 प्रकरणों में लिप्त

चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने कस्बा निम्बाहेड़ा में दो अलग- अलग दुकानों से नगद एक लाख 70 हजार रुपये की चोरी करने वाले अन्तर राज्य चोर दिनेश मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में राजस्थान व मध्यप्रदेश के आर्म्स एक्ट, चोरी व आबकारी अधिनियम के 8 प्रकरणों में लिप्त पाया गया।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 23 अगस्त को निम्बाहेड़ा में श्रीराम कॉलोनी निवासी मुकेश माली की दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी अनुपस्थिति में गुल्लक की दराज में पड़े नगद 90 हजार रुपये चुरा ले गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीणा के मार्गदर्शन व थानाधिकारी निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, हैड कानिस्टेबल हरविन्द्र सिंह, कानिस्टेबल अमित, रतन सिंह, सुमित कुमार, रणजीत द्वारा आसूचना संकलन एवं घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों के फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान मध्यप्रदेश के मोलाखेडी खुर्द जिला मन्दसौर निवासी दिनेश पुत्र मांगीलाल मीणा के रूप में की।

पुलिस द्वारा आरोपी दिनेश मीणा को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी ने उक्त घटना के अलावा 17 अगस्त को कस्बा निम्बाहेडा में एक अन्य किराणा व्यापारी की दुकान से भी 80 हजार रूपये चोरी करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपी से अब तक 35 हजार रूपये बरामद किये जा चुके है। शेष रूपयों की बरामदगी हेतु आरोपी से विस्तृत अनुसंधान जारी है।

इस तरह देते थे वारदात को अंजा

आरोपी दुकान की पूर्व में रेकी करके दुकान के आसपास मौजुद रहता हैं । व्यापारी जैसे ही दुकान से बाहर इधर-उधर जाता हैं, उसी समय पीछे से दुकान में घुसकर चोरी कर वारदात को अंजाम देता है।

*घोसुंडा में हुआ 41 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण – Chittorgarh News*

घोसुंडा में हुआ 41 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण

 

गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।

अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09

और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /

यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014

फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।

https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL

*मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में – Chittorgarh News*

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में

 

 

Leave a Comment