समस्त आम चोखला बैरवा समाज चित्तौड़गढ़ की बैठक संपन्न

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

समस्त आम चोखला बैरवा समाज चित्तौड़गढ़ की बैठक संपन्न

चित्तौड़गढ़। बैरवा समाज की आम बैठक बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता गोवर्धन लाल जटिया जालमपुरा द्वारा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत व विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, रणजीत लोट व नवरत्न जीनगर का समाज जनो द्वारा साफा, उपरना व माल्यार्पण से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को केलो से तौला गया। जिला अध्यक्ष रामेश्वर बैरवा जावलियो का खेड़ा ने संचालन किया।

बैठक में जिले से आए शिक्षाविदो, पंच पटेल व युवा वर्ग ने समाज में छायी बुराइयों को त्यागने की पहल की गई। प्रमुख मुद्दा शिक्षा पर विशेष फोकस किया गया। रोजगार से कोई वंचित नहीं रहे के विषय पर शिक्षा के विभिन्न आयामों पर विचार विमर्श किया गया। कुप्रथा मृत्युभोज पर अंकुश लगाना व बाल विवाह पर पाबंदी व समाज में हो रहे अनावश्यक खर्च को बंद करने की पहल की गई। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में समाज द्वारा संत शिरोमणि रविदास पैनोरमा संचालन की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें उपस्थित पंच पटेलो की सर्व समिति से कार्यकारीनी का गठन किया गया जिसका कार्यकाल 1 वर्ष निर्धारित किया गया।

कार्यकारिणी जिसमें अध्यक्ष गोवर्धन लाल जटिया जालमपुरा,उपाध्यक्ष काशीराम बैरवा बैजनाथिया, कालूराम बैरवा उपरेडा, कोषाध्यक्ष नानूराम बैरवा नगरी, सचिव पुष्कर बैरवा संरक्षक नारायण दास पावली, महामंत्री भेरूलाल बैरवा नगरी, महासचिव शंकर लाल जटिया बिलोला, मीडिया प्रभारी प्रभु लाल बैरवा उपरेडा, सदस्य- लालूराम सेती, पप्पू मानपुरा, अमरचंद बंग्ला, नारायण लाल चित्तौड़गढ़,डालू चौथपुरा रामलाल बोजुंदा, मांगीलाल जालमपुरा, रामलाल डांगरा खेड़ा, नाथूलाल, भेरूलाल बिलोला, मदनलाल भंवरिया, कालूराम बैरवा उपसरपंच सिरडी आदि का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया। इस प्रकार नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का मुख्य अतिथि द्वारा ऊपर ना व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया इसी के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

बैठक में भगवान लाल बैरवा गुमानपुरा, भेरूलाल बैरवा हिंगणिया, दलीचंद बैरवा देवडो खेडा, चंपालाल बैरवा लागच, शंकर लाल बैरवा जवानपुरा, मांगीलाल मोहनलाल आजोलियो का खेड़ा, मांगीलाल सेमलपुरा, देवीलाल ऐराल, नारायण बोजून्दा, मूलचंद गोसुण्डी, शंकर लाल खोर, हेमराज डालचंद राधेश्याम बाबूलाल पावली, शंकर लाल नारायण बराडा, हजारीलाल सावता, दौलतराम चिक्सी, प्रभु लाल बिलोला, किशन लाल माताजी की ओरडी, किशन तुम्बडिया, बालू राम सोनियाणा, उदयलाल धनेत कला, मंदिर पुजारी शंकर दास व लक्ष्मण सिंह आदि ने समाज हित मे अपने विचार रखें।

Leave a Comment