विजन 2030 के तहत पुलिस व व्यापारियों की हुई चर्चा
चित्तौड़गढ़। व्यापार महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष सुनील जागेटिया के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस कोतवाली में थानाधिकारी आध्यात्म गौतम के निमंत्रण पर मिलने पहुंचा जहां से राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन 2030 के अंतर्गत पुलिस प्रशासन व्यवस्था में सुझाव मांगे गए प्रतिनिधिमंडल के सभी पदाधिकारी ने अपने सुझाव देकर पुलिस विभाग की व्यवस्थाओं में कमियो एवं आवश्यक वस्तुओं की जरूरत के बारे में विचार विमर्श किया गया। अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन में तेज गति से चलने वाले वाहनों की जरूरत है। पुलिस प्रशासन में स्टाफ की कमी होने की वजह से सभी जगह सेवाएं नहीं दे पाते इसलिए स्टाफ में ज्यादा से ज्यादा भर्ती के साथ नई तकनीक और पुलिस विभाग में समय-समय पर ट्रेनिंग की आवश्यकता है। थानाधिकारी ने कहा कि सभी व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर कैमरे सुचारू रूप से लगवाएं ताकि दुकान की सुरक्षा के अलावा रात में होने वाली अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सके। अपराधियों को पकड़ने में सुविधा के साथ जनता की सुरक्षा हो सके। बैठक में राजेश विरानी, सुरेश कुमार श्री श्रीमाल, ओमप्रकाश लड्ढा, किरण डांगी, ऐ़ंवत मेहता, लोकेंद्र भडकतिया, विनोद मलकानी, प्रहलाद पटवा, राजकुमार बज, प्रतीक बोहरा, सुनील कोठारी आदि सदस्य उपस्थित थे।
*देवरी में हुआ तीन करोड़ की राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण – Chittorgarh News*
*कुम्भानगर से चोरी की ईको कार बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार – Chittorgarh News*
गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।
अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09
और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /
यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014
फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।
https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL