सैनिक स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चितौड़गढ़। सैनिक स्कूल में मंगलवार को शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। स्कूल के शंकर मेनन सभागार में आयोजित समारोह में स्कूल के प्राचार्य कर्नल एस मोहनराव आर ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं डॉ. सवर्पल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर को माल्यार्पण कर की। स्कूल की उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक एवं स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने डॉ. सवर्पल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर को माल्यार्पण कर श्रदांजलि अपिर्त की। स्कूल के प्राचार्य ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण है। एक आदर्श शिक्षक के सभी गुणों के साथ ही एक आदर्श विद्यार्थी में भी अच्छे गुण, अनुशासन,नैतिकता, उदारता, सदभाव एवं स्नेह होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमें न केवल शिक्षा देते हैं, बल्कि अपने अनुभव और मागर्दशर्न से हमारे जीवन को सफल बनाने में मदद करते हैं। स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल कैप्टेन कैडेट अखिलेश कुमार ने छात्र प्राचार्य, आयुष सिंह ने छात्र उप प्राचार्य एवं कैडेट राज यादव ने छात्र प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्य किया। कक्षा बारहवी के छात्रों ने सभी शिक्षको का अभिनंदन किया। इस अवसर पर कैडेट भावेश कुमार एवं कैडेट मिनिषा चौधरी ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। मंच का संचालन कैडेट आयुष थालोर ने किया। इस अवसर पर स्कूल के इंडोर स्टेडियम में एक केक भी काटा गया।

शिक्षक दिवस पर मातृशक्ति ने पौधारोपण कर शिक्षकों को किया सम्मान

अभयपुर घाटा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीमपुरिया के विद्याथिर्यों और शिक्षकों को गांव की मातृशक्ति ने सम्मानित किया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के मैदान में पौधारोपण किया। प्रधानाध्यापक निर्भयाराम गुलगामा ने बताया कि शिक्षक गणेश उनियारा की प्रेरणा से यह पहल की गई। पुरस्कार वितरण में विद्यार्थी दीपक सिंह, अन्नू कुमारी भील को सवर्श्रेष्ठ विद्यार्थी, कृष्णा कंवर को अनुशासित विद्यार्थी, कुसुम कंवर को श्रेष्ठ डांसर, विद्या कंवर को नियमित पोशाक, पूजा कंवर को पौधों की देखरेख के लिए पुरस्कार दिया गया। साथ ही कुछ रोचक पुरस्कार जैसे नटखट नंबर एक, बातूनी नंबर एक, लड़ाकू नंबर एक, बहानेबाज नंबर एक आदि भी दिए गए। विद्यार्थियों ने मातृशक्ति द्वारा लगाए गए पौधो की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर गांव की फूलकंवर, विष्णु कंवर, कैलाश कंवर, गेंद कंवर, पिंटू कंवर, नंदा कंवर, धापू कंवर, बीनू कंवर, घीसी कंवर, गीता बाई, बाली बाई, टमु बाई आदि मातृशक्ति उपस्थित रही।

Leave a Comment