सागदी पूर्ण मनाया विधायक आक्या का जन्मदिन, संतो व गुरूजनों ने दिया आशीर्वाद

Share:

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
Telegram

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले सहित संपूर्ण मेवाड़ में अपने सेवाकार्यो व धामिर्क आयोजनों से आमजन के मानस पटल पर स्थाई रूप से पहचान बना चुके विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने सादगी एवं सरलता से अपना जन्म दिवस गायत्री मंदिर में हवन कर एवं दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में विधिवत मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली की मंगल कामना की।

जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम स्थल भरत बाग पंहुचने पर बुलडोजर से विधायक आक्या का समर्थकों ने फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक आक्या के साथ लगभग ढाई सौ वाहनों का काफिला भी था। भरत बाग पंहुचकर विधायक आक्या ने 51 साधु संतों का शाॅल ओढाकर एवं श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। जन्म दिवस एवं शिक्षक दिवस के मौके पर विधायक आक्या ने अपने विद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्यापन कराने वाले गुरुजनों का भी शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लिया।

विधायक आक्या ने पीएम मोदी की सुकन्या समृद्धि योजना में 151 बच्चियों का सुकन्या खाता खुलवाया तथा उनके माता-पिता के साथ फोटो फ्रेम देकर सटिर्फिकेट दिये साथ ही 501 सुकन्या खाते खुलवाने की घोषणा भी की। भरत बाग मे शहर के विभिन्न समाजों, धामिर्क संगठनों, व्यापारिक संगठनों द्वारा विधायक आक्या को जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भारत बाग में पद्मावती मूवी के विरोध में चित्तौड़गढ़ के स्वामित्व एवं आन बान शान के लिए गीत गाने वाले बाड़मेर के मेवाड़ प्रेमी छोटू सिंह रावणा ने देशभक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी।

संचालन नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, ओम प्रकाश शर्मा, प्रकाश भट्ट, अशोक रायका एवं रवि विरानी द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री चंद कृपलानी, भाजपा जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, प्रदेश कार्यालय संयोजक श्रवण सिंह राव, जिला प्रमुख डाॅ. सुरेश धाकड़, जिला उपाध्यक्ष करनल सिंह राठौड़, रघु शर्मा, शैलेंद्र झंवर, सुशील शर्मा, सीकेएसबी चैयरमेन लक्ष्मण सिंह, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह राठौड़, गौतम दक, कमलेश पुरोहित, सरपंच रणजीत सिंह भाटी, प्रधान सुशीला कंवर, देवेंद्र कंवर, सोहन अंजना, तेजपाल रेगर, अनिल सिसोदिया, आई एम सेठिया, सागर सोनी, भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी, रोहिताश जाट, दिनेश शर्मा, रतन डांगी, पवन आचार्य, गोवर्धन जाट, लोकेश त्रिपाठी, चुन्नीलाल माली, रत्नेश भट्ट, फतेह लाल भड़कतिया, राजन माली, मोनू सलूजा, युवराज आर्य सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी, महिला मोर्चा की बहने एवं हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओ ने की विधायक आक्या के स्वस्थ्य एवं दिर्घायु जीवन की मंगलकामना

जन्मदिन पर मिली बधाइयों के लिए आभार व्यक्त करते हुए चन्द्रभान सिंह आक्या ने कहा कि ईश्वर के आशीर्वाद और आप सभी के सहयोग से ही मुझे लोगों की सेवा एवं उनके काम आने के अवसर मिलते हैं। आप सबका सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है। दुर्ग स्थित विजय स्तंभ के पास एससी मोर्चा द्वारा अमृत महोत्सव के तहत मेरा देश मेरी माटी अभियान के अंतगर्त विधायक आक्या ने किले की मिट्टी कलश में डाली यह कलश दिल्ली भेजा जाएगा। इससे पूर्व गांधीनगर स्थित गौशाला में गौ माता को लापसी गुड़ एवं रजका खिलाकर गौ सेवा की। उनके आवास पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जिले भर से लोग बधाईयां देते रहे।

*कुम्भानगर से चोरी की ईको कार बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार – Chittorgarh News*

कुम्भानगर से चोरी की ईको कार बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

*प्रधानाचार्य को एपीओ करने से नाराज स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों ने जड़ा विद्यालय के ताला, धरने पर बैठे – Chittorgarh News*

प्रधानाचार्य को एपीओ करने से नाराज स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों ने जड़ा विद्यालय के ताला, धरने पर बैठे

*लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में – Chittorgarh News*

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में

*

भारत की संस्कृति में गुरुओं के सम्मान की परंपरा : जाड़ावत

*IAS की तैयारी के लिए टॉप टिप्स जानिए संस्कृति IAS Coaching सेंटर से*

IAS की तैयारी के लिए टॉप टिप्स जानिए संस्कृति IAS Coaching सेंटर से

गूगल प्ले स्टोर से अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर अभी डाउनलोड करें chittorgarhnews ऐप
नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक कर डाउनलोड करें।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.chittorgarhnews।

अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करें।
https://twitter.com/ChittorgarhNew2?s=09

और भी खबरों के लिए अभी_Visit करें: https://www.chittorgarhnews.in_ /

यूट्यूब पर चित्तौड़गढ़ की खास खबरों के वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल अभी सब्सक्राइब करें।
https://youtube.com/@chittorgarhnews2014

फेसबुक पेज फॉलो कर पढ़े चित्तौड़गढ़ की खबरें।

https://www.facebook.com/chittorgarhnews?mibextid=ZbWKwL

 

 

 

 

Leave a Comment